scorecardresearch
 

Exit Polls छत्तीसगढ़: जानें किन इलाकों में कांग्रेस पड़ी BJP पर भारी

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में आजतक और एक्सिस माई इंडिया के एक्जिट पोल के मुताबिक कांग्रेस पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में आती दिख रही है. वहीं 15 साल से राज कर रही बीजेपी की करारी हार की आशंका जताई जा रही है.

Advertisement
X
मुख्यमंत्री रमन सिंह (फोटो-PTI)
मुख्यमंत्री रमन सिंह (फोटो-PTI)

Advertisement

देश के नंबर 1 चैनल आजतक के एक्जिट पोल के मुताबिक छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में रमन सिंह के नेतृत्व वाली सरकार की सत्ता से विदाई होती दिख रही है. कांग्रेस स्पष्ट बहुमत के साथ सत्ता में आती नजर आ रही है.

आजतक और एक्सिस माई इंडिया के एक्जिट पोल के मुताबिक राज्य की 90 विधानसभा सीटों में से कांग्रेस को 55 से 65 सीटें मिलती दिख रही हैं. जबकि बीजेपी 21 से 31 सीटों पर सिमटती दिख रही है. जबकि अजीत जोगी और बसपा गठबंधन को 4 से 8 सीटें मिलने की संभावना है. 

राज्य के नक्सल प्रभावित बस्तर इलाके की 12 विधानसभा सीटों में से कांग्रेस को 10 सीटें मिलती दिख रही हैं. इस क्षेत्र में वोट प्रतिशत को देखें तो कांग्रेस को 52, बीजेपी को 39, जोगी-बसपा को 2 और अन्य को 7 प्रतिशत वोट मिलता दिख रहा है.

Advertisement

छत्तीसगढ़ की बाकी 78 विधानसभा सीटों में से कांग्रेस को 51 और बीजेपी 20 सीटें मिलती नजर रही है. वहीं बसपा को 7 सीटें मिल रही हैं. इस क्षेत्र के वोट प्रतिशत को देखें तो कांग्रेस को 44, बीजेपी को 38, जोगी-बसपा को 11 और अन्य को 7 फीसदी वोट मिल रहा है.

छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव दो चरण में हुए हैं. पहले चरण की 18 सीटों में से कांग्रेस को 13 सीटें मिलने की संभावना है. बीजेपी को 5 सीटें मिलती दिख रही हैं. वहीं, दूसरे चरण की 72 सीटों पर मतदान हुए. इनमें से कांग्रेस को 48, बीजेपी को 17 और बसपा को 7 सीटें मिल रही हैं.

बता दें कि 2013 के चुनाव में बीजेपी को छत्तीगढ़ में 49 सीटें मिली थीं, वहीं प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस को 41 सीटों से संतोष करना पड़ा था. नक्सलियों की वजह से यहां मतदान 2 चरणों- 12 नवंबर और 20 नवंबर को हुआ था. यहां भी मतगणना 11 दिसंबर को होगी.

To get latest update about Chhattisgarh elections SMS CG to 52424 from your mobile. Standard  SMS Charges Applicable.

Advertisement
Advertisement