छत्तीसगढ़ में चार महीने बाद होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस सभी 90 सीटों के लिए प्रत्याशियों के नामों की घोषणा अगले माह करेगी. राज्य के पार्टी प्रभारी पीएल पुनिया ने सोमवार को यह जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि सितंबर के पहले या दूसरे सप्ताह तक सभी नामों का ऐलान कर दिया जाएगा. प्रदेश कांग्रेस कमेटी को अगस्त के अंत तक सभी सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम भेज देगी.
विधानसभा चुनाव के लिए सत्तारूढ़ भाजपा सहित सभी पार्टियां जनता को लुभाने की कसरत में लगी हुई हैं. आम आदमी पार्टी और छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस (जे) ने अपने अधिकांश प्रत्याशियों की सूची पहले ही जारी कर दी है.
पिछले 15 सालों से सत्ता से दूर रही कांग्रेस अब इस चुनाव में कोई भी कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती. लिहाजा, प्रदेश के इतिहास में यह पहली बार हो रहा है कि कांग्रेस अपनी पुरानी रणनीति को बदलते हुए चुनाव की आधिकारिक घोषणा के पहले ही अपने प्रत्याशियों की सूची जारी करने जा रही है.
सूची जारी करने के पीछे माना जा रहा है कि पिछले चुनावों में मिली हार की समीक्षा में यह बात सामने आई थी कि टिकट बांटने में हुई देरी की वजह से प्रत्याशियों को बहुत कम समय प्रचार के लिए मिला था. ऐसे में आलाकमान ने अपनी रणनीति में बदलाव करते हुए चुनाव से तकरीबन तीन से चार माह पहले प्रत्याशियों के नामों की घोषणा करने जा रही है. इसके चलते सभी विधानसभा क्षेत्रों में बड़ी संख्या में दावेदार फॉर्म जमा कर अपनी दावेदारी जता रहे हैं.