scorecardresearch
 

छत्तीसगढ़ का किंग कौन? हर तीसरी सीट पर कांटे की टक्कर

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में 72 सीटों पर वोटिंग जारी है. प्रदेश की 31 सीटें ऐसी हैं, जहां जीत हार का अंतर एक से पांच फीसदी के बीच था. इस बार इन सीटों पर सभी की नजर है.

Advertisement
X
Chhattisgarh Elections: अमित शाह, रमन सिंह (फोटो-PTI)
Chhattisgarh Elections: अमित शाह, रमन सिंह (फोटो-PTI)

Advertisement

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के 72 सीटों पर वोटिंग जारी है. बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे का मुकाबला है. वहीं, अजीत जोगी ने बसपा के साथ गठबंधन करके मुकाबले को त्रिकोणीय और दिलचस्प बना दिया है. लेकिन राज्य की 31 विधानसभा सीटें ऐसी हैं, जहां पिछले चुनाव में जीत-हार का अंतर एक फीसदी से लेकर 5 फीसदी के बीच था. ऐसे में राज्य की हर तीसरी सीट पर कांटे की टक्कर इस बार है.

बता दें कि 2013 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे का मुकाबला था. मामूली वोटों के 0.75 अंतर से बीजेपी सत्ता हासिल किया था. तखतपुर और मोहला-मानपुर विधानसभा सीटें ऐसी थी जहां जीत-हार का अंतर एक फीसदी से भी कम था. तखतपुर को कांग्रेस ने जीती था. वहीं, मोहला-मानपुर सीट बीजेपी के हिस्से में गई थी.

Advertisement

प्रदेश की 31 विधानसभा सीटों पर जीत का अंतर 5 फीसदी से कम रहा था. इनमें से 20 सीटें बीजेपी, 9 कांग्रेस 1 बसपा और 1 अन्य के खाते में गई थी. जबकि 9 सीटों पर अंतर 20 फीसदी से ज्यादा रहा. इनमें से 7 बीजेपी ने जीती और 2 कांग्रेस के खाते में गईं.

प्रदेश की कम वोटों से जीत-हार वाली सीटें- लुंड्रा, पत्थलगांव, रामपुर, सिपत, मालखरोदा, अभनपुर, बलौदाबाजार, मोहला-मानपुर, कोटा, अकलतरा, चौकी, भाटापारा, महासमुंद, भानुप्रतापपुर और खुज्जी थी.

बता दें कि प्रदेश की 6 सीटों पर हार-जीत का अंतर पांच से 10 हजार के बीच था. इनमें चार सीट बीजेपी और दो कांग्रेस के पास हैं. वहीं, 4 सीटों पर हार-जीत का अंतर 10 से 15 हजार के बीच था. इनमें तीन बीजेपी और एक कांग्रेस के पास है. जबकि 5 सीटों पर हार-जीत का अंतर 20 हजार से अधिक का था. ये सीटें  बीजेपी के पास है.

To get latest update about Chhattisgarh elections SMS CG to 52424 from your mobile. Standard  SMS Charges Applicable.

Advertisement
Advertisement