scorecardresearch
 

छत्तीसगढ़ चुनाव: अभनपुर में साहू वोट तय करते हैं किसकी होगी जीत!

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं. इससे पहले आजतक पर आप सभी विधानसभा सीटों के बारे में जान सकते हैं. इसी कड़ी में रायपुर जिले की अभनपुर विधानसभा सीट के बारे में पढ़ें...

Advertisement
X
कांग्रेस विधायक धनेंद्र साहू
कांग्रेस विधायक धनेंद्र साहू

छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले के अभनपुर विधानसभा सीट पर वोटर हर बार अपना नेता बदलते आए हैं. अभनपुर, छत्तीसगढ़ की नई राजधानी के तौर पर विकसित किया जा रहा नया रायपुर का हिस्सा है. इस बार भी यहां पर मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच बताया जा रहा है.

इस सीट पर पर पिछले 15 साल से मुकाबला दो ही उम्मीदवारों में रहा है. बीजेपी और कांग्रेस के नेता इस सीट पर लगातार जीतते आए हैं. पिछले तीन चुनाव में हर बार यहां एक अन्य पार्टी ही जीतती आई है.

इस सीट पर साहू जाति के लोगों को दबदबा रहा है. यही कारण रहा है कि दोनों तरफ से साहू उम्मीदवारों को तवज्जों दी जाती रही है.   

2013 विधानसभा चुनाव, सामान्य सीट

धनेंद्र साहू, कांग्रेस, कुल वोट मिले 67926

चंद्रशेखर साहू, बीजेपी, कुल वोट मिले 59572

Advertisement

2008 विधानसभा चुनाव, सामान्य सीट

चंद्रशेखर साहू, बीजेपी, कुल वोट मिले 56249

धनेंद्र साहू, कांग्रेस, 54759

2003 विधानसभा चुनाव, सामान्य सीट

धनेंद्र साहू, कांग्रेस, कुल वोट मिले 51122

चंद्रशेखर साहू, बीजेपी, कुल वोट मिले 50895

छत्तीसगढ़ के बारे में...

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में कुल 90 विधानसभा सीटें हैं. राज्य में अभी कुल 11 लोकसभा और 5 राज्यसभा की सीटें हैं. छत्तीसगढ़ में कुल 27 जिले हैं. राज्य में कुल 51 सीटें सामान्य, 10 सीटें एससी और 29 सीटें एसटी के लिए आरक्षित हैं.

2013 चुनाव में क्या थे नतीजे...

2013 में विधानसभा चुनाव के नतीजे 8 दिसंबर को घोषित किए गए थे. इनमें भारतीय जनता पार्टी ने राज्य में लगातार तीसरी बार कांग्रेस को मात देकर सरकार बनाई थी. रमन सिंह की अगुवाई में बीजेपी को 2013 में कुल 49 विधानसभा सीटों पर जीत मिली थी. जबकि कांग्रेस सिर्फ 39 सीटें ही जीत पाई थी. जबकि 2 सीटें अन्य के नाम गई थीं.

2008 के मुकाबले बीजेपी को तीन सीटें कम मिली थीं, इसके बावजूद उन्होंने पूर्ण बहुमत से अपनी सरकार बनाई. रमन सिंह 2003 से राज्य के मुख्यमंत्री हैं.

Advertisement
Advertisement