छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े शहरों में से एक और राज्य की हाईप्रोफाइल सीट माने जाने वाली बिलासपुर विधानसभा सीट हमेशा से ही भारतीय जनता पार्टी का गढ़ रही है. यहां से बीजेपी विधायक अमर अग्रवाल राज्य सरकार में कद्दावर मंत्री हैं और करीब चार बार यहां से चुनाव जीत चुके हैं. अमर अग्रवाल के रुतबे का इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि कांग्रेस की ओर से उनके खिलाफ चुनाव लड़ने वालों की होड़ लगी हुई है.
क्या कहता है इतिहास...
छत्तीसगढ़ का गठन होने के बाद से ही ये सीट पूरी तरह से भारतीय जनता पार्टी का गढ़ साबित हुई. रमन सरकार में मंत्री अमर अग्रवाल पिछले करीब 15 सालों से यहां से विधायक चुने जा रहे हैं. और उनके विजय रथ को रोकना हर बार मुश्किल ही लगता है. इस बार भी अमर अग्रवाल को कांग्रेस के ही उम्मीदवारों से टक्कर मिल सकती है. हालांकि, यह भी देखना होगा कि अजीत जोगी की पार्टी के उम्मीदवार कितना बड़ा अंतर पैदा कर सकते हैं.
2013 विधानसभा चुनाव
अमर अग्रवाल, बीजेपी, कुल वोट मिले 72255
वानी राव, कांग्रेस, कुल वोट मिले 56656
2008 विधानसभा चुनाव
अमर अग्रवाल, बीजेपी, कुल वोट मिले 60784
अनिल ताह, कांग्रेस, कुल वोट मिले 51408
2003 विधानसभा चुनाव
अमर अग्रवाल, बीजेपी, कुल वोट मिले 61154
अनिल ताह, कांग्रेस, कुल वोट मिले 55311
बिलासपुर के बारे में...
रायपुर के बाद बिलासपुर को राज्य का सबसे बड़ा और डेवलेप्ड शहर माना जाता है. यहां पर आधुनिक सुविधाओं के साथ-साथ हाईकोर्ट में भी है जो शहर की शान बढ़ाता है. हालांकि, कई समस्याएं ऐसी हैं जिनसे स्थानीय नागरिक परेशान हैं. उदाहरण के तौर पर सीवरेज का काम, जो अभी लगभग 50 फीसदी ही हुआ है. सीवरेज की मांग यहां के नागरिकों प्रमुख मांगों में से एक रही है, हालांकि काम शुरू हो चुका है लेकिन काम की रफ्तार लोगों की समस्या का विषय बनी हुई है.
इसके अलावा बिलासपुर के पास ही बहने वाली अरपा नदी का खत्म होना यहां की प्रमुख समस्याओं में से एक रहा है. स्थानीय नागरिकों ने कई बार अरपा नदी को बचाने के लिए सत्याग्रह, आंदोलन तक किए हैं, लेकिन लगता है कि अभी तक उसका कोई असर नहीं हुआ है.
छत्तीसगढ़ के बारे में...
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में कुल 90 विधानसभा सीटें हैं. राज्य में अभी कुल 11 लोकसभा और 5 राज्यसभा की सीटें हैं. छत्तीसगढ़ में कुल 27 जिले हैं. राज्य में कुल 51 सीटें सामान्य, 10 सीटें एससी और 29 सीटें एसटी के लिए आरक्षित हैं.
2013 चुनाव में क्या थे नतीजे...
2013 में विधानसभा चुनाव के नतीजे 8 दिसंबर को घोषित किए गए थे. इनमें भारतीय जनता पार्टी ने राज्य में लगातार तीसरी बार कांग्रेस को मात देकर सरकार बनाई थी. रमन सिंह की अगुवाई में बीजेपी को 2013 में कुल 49 विधानसभा सीटों पर जीत मिली थी. जबकि कांग्रेस सिर्फ 39 सीटें ही जीत पाई थी. जबकि 2 सीटें अन्य के नाम गई थीं. 2008 के मुकाबले बीजेपी को तीन सीटें कम मिली थीं, इसके बावजूद उन्होंने पूर्ण बहुमत से अपनी सरकार बनाई. रमन सिंह 2003 से राज्य के मुख्यमंत्री हैं.