छत्तीसगढ़ के बस्तर में सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हो गया. बताया जा रहा है कि गश्त के दौरान बुधवार सुबह आईईडी ब्लास्ट हुआ, जिसमें जवान घायल हो गया था. इलाज के दौरान जवान शहीद हो गया.
Chhattisgarh: One Central Reserve Police Force (CRPF) personnel Roshan Kumar of 195 battalion lost his life in an IED (Improvised Explosive Device) blast near Bodli in Dantewada at around 06:15 am today.
— ANI (@ANI) July 31, 2019
जवान सीआरपीएफ की 195 बटालियन में तैनात था. बुधवार सुबह वह स्पेशल ड्यूटी (गश्त) से लौट रहा था. इस बीच घात लगाकर प्लांट किए गए आईईडी में धमाका हो गया जिसमें जवान शहीद हो गया. घटना बस्तर के पुशपाल, मरदुम की है. शहीद जवान का नाम रोशन कुमार है. घटना बुधवार सुबह सवा छह बजे की है.
इससे पहले नारायणपुर में रविवार को पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई. नारायणपुर के एसपी मोहित गर्ग के मुताबिक, खुफिया रिपोर्ट थी कि रायनार बटुमपारा इलाके के पास लगभग 40-50 सशस्त्र नक्सली सुरक्षा बलों पर हमले की योजना बना रहे हैं. इसके बाद जिला रिजर्व गार्ड, छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल और पुलिस की एक संयुक्त टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाया. सर्च ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों ने 2 आईईडी ब्लास्ट किए और फायरिंग शुरू कर दी. भारी बारिश, जंगल और पहाड़ों का लाभ उठाकर नक्सली भाग गए. इस मुठभेड़ में कोई हताहत नहीं हुआ.