छत्तीसगढ़ के कोरबा में एक सरकारी स्कूल में भालू घुस गया. भालू ने स्कूल के हेडमास्टर समेत तीन लोगों पर हमला किया. इस हमले में हेडमास्टर की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दो लोगों को जख्मी हालत में अस्पताल में दाखिल कराया गया है.
बता दें कि शुक्रवार की देर शाम यह भालू स्कूल परिसर में घुस गया था. उस वक्त हेडमास्टर और उनके साथ कुछ लोग स्कूल परिसर में ही मौजूद थे. स्कूल परिसर में बाउंड्री वॉल नहीं होने के चलते हमलावर भालू सीधे उस ओर आ गया जहां उसे इंसान दिखाई दे रहे थे.
बाउंड्री वॉल के लिए लगाई गुहार
स्कूली बच्चे और शिक्षक प्रशासन से कई बार गुहार लगा चुके हैं कि स्कूल परिसर में बाउंड्री वॉल बनाई जाए, ताकि वे सुरक्षित रहकर पढ़ाई कर सकें. कई शिकायतों और प्रार्थना के बावजूद ना तो स्कूल में बाउंड्री वॉल बनाई गई और ना ही बच्चों की सुरक्षा को लेकर कोई ध्यान दिया गया. नतीजतन ग्रामीणों को जिस बात की आशंका थी, वही हुआ. बता दें कि इस स्कूल के समीप ही जंगल लगा हुआ है, जिसके चलते अक्सर जंगली जानवर इस ओर रुख कर लेते है. घटना वाले दिन स्कूल की छुट्टी हो चुकी थी.
तीन और लोगों को किया जख्मी
कोरबा के ऐतमा नगर रेंज में ग्रामीणों की सांसे उस वक्त फूल गई जब उन्होंने देखा की स्कूल के एक टीचर को भालू घसीटते हुए जंगल की ओर ले जा रहा है. इस नज़ारे को देखकर कुछ लोग भालू की ओर दौड़े ताकि पीड़ित शिक्षक को उसके चंगुल से बचाया जा सके. लेकिन भालू इतना आक्रमक था कि उसने तीन लोगों को जख्मी कर दिया. ये तीनों शख्स भालू के करीब आकर उस शिक्षक को बचाने की कोशिश कर रहे थे. घायलों में एक वन विभाग का कर्मी भी शामिल है.
मौके पर पंहुची वन विभाग की टीम
वन विभाग के मुताबिक, कटघोरा वनमंडल के ऐतमा रेंज में जंगल से भटककर भालू ग्राम दमउ कुण्डा के स्कूल परिसर में आ गया था. फ़िलहाल वन विभाग की टीम हालात का जायजा लेने मौके पर पहुंच गई है.