छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई है. केशकुतुल इलाके में हुई मुठभेड़ के दौरान सीआरपीएफ के तीन जवान शहीद हो गए. फिलहाल सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है. दोनों ओर से गोलीबारी हो रही है.
इससे पहले बीजापुर में ही नक्सलियों ने एक असिस्टेंट कांस्टेबल की चाकू मारकर हत्या कर दी थी. इसके अलावा हाल ही में समाजवादी पार्टी के नेता संतोष पुनेम को अगवा कर लिया था और हत्या कर दी थी. संतोष पुनेम को नक्सलियों ने उस वक्त अगवा किया था, जब वो इलाके में सड़क निर्माण संबंधित कार्य देखने गए थे.
Chhattisgarh: One more CRPF personnel has succumbed to injuries sustained in an encounter with Naxals in Keshkutul area of Bijapur, today. Two personnel had earlier succumbed to injuries sustained in the encounter. pic.twitter.com/Gb0PP2asGh
— ANI (@ANI) June 28, 2019
सपा नेता संतोष पुनेम की लाश 19 जून को बरामद हुई थी. उन्होंने छत्तीसगढ़ के बीजापुर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ा था.आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में नक्सली लगातार सुरक्षा बलों पर हमले कर रहे हैं. सपा नेता संतोष पुनेम की हत्या से पहले भी छत्तीसगढ़ के कांकेर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इसमें सुरक्षा बलों ने दो नक्सलियों को ढेर कर दिया था, जबकि कई नक्सली घटनास्थल से फरार होने में कामयाब रहे थे.
For latest update on mobile SMS