scorecardresearch
 

बिलासपुर: बीच सड़क पर पलटा चने से भरा ट्रक, 982 बोरियां लूट ले गए लोग, Video वायरल

बिलासपुर में एक ट्रक टायर फटने के कारण दुर्घटनाग्रस्त होकर बीच रास्ते में पलट गया. हादसे में ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हुआ है जिसे अस्पताल पहुंचाया गया. लेकिन जैसे ही लोगों पता लगा कि ट्रक में चने से भरी बोरियां है, लोग उसमें चढ़कर चने की बोरियां उठाकर ले जाने लगे.

Advertisement
X
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ चने की लूट का वीडियो.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ चने की लूट का वीडियो.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • टायर फटने से बीच रास्ते में पलट गया ट्रक
  • मौका देख ग्रामीणों में मची चना लूटने की होड़

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर में ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद लोग चने से भरी बोरियां लूट कर ले गए. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. मामला शहर के बेलमुंडी इलाके का है. यहां टायर फट जाने के कारण बीच रास्ते में ट्रक अचानक से पलट गया. हादसे में ट्रक ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हुआ है.

Advertisement

वहां मौजूद कुछ लोगों ने तुरंत घायल ड्राइवर को अस्पताल पहुंचाया. जहां ड्राइवर का इलाज जारी है. लेकिन वहां कई लोग ऐसे भी दिखे जो कि मौके का फायदा उठाकर दुर्घटनाग्रस्त ट्रक पर चढ़ गए और उसमें रखी चने से भरी बोरियों को उठा-उठा कर घर ले जाने लगे.

बताया जा रहा है कि ट्रक में कुल 982 चने से भरी बोरियां रखी हुई थीं. जैसे ही आस-पास के गांव वालों को इसकी भनक लगी कि ट्रक के अंदर चने से भरी बोरियां रखी हैं, कई लोग घटनास्थल पर पहुंच गए और बोरियां उठा-उठा कर घर ले जाने लगे.

वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग ट्रक के ऊपर चढ़े हुए हैं. वे लोग बोरियों को नीचे फेंक रहे हैं और नीचे खड़े लोग उन्हें उठाकर ले जा रहे हैं. तो वहीं, कई लोग खुद ही ट्रक से बोरियां उठाकर ले जा रहे हैं. मौके पर मौजूद किसी शख्स ने इसका वीडियो बना लिया और इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement