छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए सियासी बिसात बिछ चुकी है. बीजेपी ने चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की एक और सूची जारी की है. इस सूची में 11 कैंडिडेट्स के नाम हैं. इससे पहले भी बीजेपी ने छत्तीसगढ़ के लिए 77 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी. कुल मिलाकर बीजेपी ने 90 सदस्यों वाली छत्तीसगढ़ विधानसभा के लिए 88 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है.
सोमवार को जिन सीटों के लिए बीजेपी ने अपने कैंडिडेट की घोषणा की है उसमें दो आरक्षित सीटें भी हैं. रामानुजगंज विधानसभा सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है, जबकि सरायपाली सीट एससी के लिए रिजर्व है.
BJP releases third list of candidates for 11 seats for the upcoming Assembly elections in #Chhattisgarh. pic.twitter.com/6nm4NlNdBk
— ANI (@ANI) October 29, 2018
छत्तीसगढ़ की 90 सीटों के लिए दो चरणों में चुनाव होंगे. पहले चरण का मतदान 12 नवंबर को और दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर को होगा. राज्य के नक्सल प्रभावित 12 विधानसभा सीटों पर 12 नवंबर को वोट डाले जाएंगे जबकि 78 सीटों पर 20 नवंबर को मतदान होगा. वोटों की गिनती 11 दिसंबर को होगी.