scorecardresearch
 

Chhattisgarh Cabinet Ministers: भूपेश बघेल की प्लेइंग 11 तैयार, आज 9 मंत्रियों ने ली शपथ

Chhattisgarh Cabinet Ministers ताम्रदाज साहू और टीएन सिंहदेव ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ ही मंत्रीपद की शपथ ली थी. जिसके बाद मंगलवार को 9 अन्य विधायकों ने मंत्रीपद की शपथ ली. जबकि कैबिनेट की एक सीट खाली रखी गई है.

Advertisement
X
Chhattisgarh Cabinet Ministers
Chhattisgarh Cabinet Ministers

Advertisement

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की नई सरकार और उसके मंत्रिमंडल का गठन हो गया है. मुख्यमंत्री के रूप में भूपेश बघेल और दो वरिष्ठ विधायकों के बाद अब बाकी मंत्रियों ने भी शपथ ले ली है. मंगलवार को कुल 9 विधायकों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली, जबकि ताम्रदाज साहू और टीएन सिंहदेव पहले ही भूपेश बघेल के साथ शपथ ले चुके थे, जिसके साथ ही भूपेश बघेल की प्लेइंग 11 तैयार हो गई है.

आज इन विधायकों ने ली शपथ

रविन्द्र चौबे, केबिनेट मंत्री: रविन्द्र चौबे वरिष्ठ नेता हैं और उनका लंबा राजनैतिक अनुभव है. वह पूर्व नेता प्रतिपक्ष रहे हैं. ब्राम्हण वर्ग का प्रतिनिधित्व करते हैं और संयुक्त मध्यप्रदेश में दिग्विजय सिंह मंत्रिमंडल में उच्च शिक्षा मंत्री समेत कई विभागों की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं.

प्रेमसाय सिंह, केबिनेट मंत्री: प्रेमसाय कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं और अजित जोगी कैबिनेट में मंत्री रहे हैं. प्रेमसाय का अच्छा राजनैतिक और प्रशासनिक अनुभव रहा है.

Advertisement

मोहम्मद अकबर, केबिनेट मंत्री: मोहम्मद अकबर को मंत्रिमंडल का अनुभव है और वह जोगी सरकार में खाद्य मंत्री रहे हैं. भूपेश बघेल कैबिनेट में एकमात्र अल्पसंख्यक नेता हैं और चार बार विधायक रहे हैं.  

कवासी लखमा- बस्तर की कोंटा विधानसभा सीट से कवासी लखमा लगातार चौथी बार विधायक बने हैं. वह आदिवासी समाज के सर्वमान्य नेताओं में शुमार किए जाते हैं.

शिव डहरिया, केबिनेट मंत्री: शिव डहरिया प्रदेश में कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष भी हैं. सतनामी समाज के नेता हैं.

अनिला भेड़िया: कांग्रेस की यह महिला नेता दूसरी बार विधायक बनी हैं. महिलाओं और आदिवासी वर्ग में इनकी मजबूत पकड़ है.

जयसिंह अग्रवाल: तीन बार से लगातार कोरबा विधानसभा सीट से विधायक हैं और इस बार उन्हें भूपेश बघेल कैबिनेट का हिस्सा बनाया गया है.

रुद्र गुरु: रुद्र गुरु ने भी मंत्री के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली. वह दूसरी बार विधायक बने हैं और अनुसूचित जाति में सतनामी समाज के धर्मगुरु हैं.

उमेश पटेल: पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष स्व. नंद कुमार पटेल के पुत्र उमेश पटेल लगातार दूसरी बार विधायक बने हैं. इन्होंने रायगढ़ जिले की खरसिया विधानसभा सीट से पूर्व आईएएस ओपी चौधरी को करारी शिकस्त दी है और इन्हें मंत्रीपद से नवाजा गया है.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अनुसार, मंत्रिमंडल की सूची में क्षेत्रीय और जातिगत समीकरणों को ध्यान में रखा गया है. मुख्यमंत्री बनने की रेस में रहे कांग्रेस नेता चरणदास महंत छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष बनेंगे. चरणदास महंत सक्ति से विधायक हैं.

Advertisement

कांग्रेस को मिली एकतरफा जीत

हाल ही में छत्तीसगढ़ में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को प्रचंड बहुमत मिला है. 11 दिसंबर को आए नतीजों में कांग्रेस के खाते में 68 सीटें गईं. जबकि सत्ताधारी बीजेपी महज 15 सीटों पर सिमट गई. 90 सीटों वाली विधानसभा में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (J) को 5 और बहुजन समाज पार्टी को एक सीट प्राप्त हुई.

Advertisement
Advertisement