छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव अब दूर नहीं हैं. वैसे तो तमाम राजनीतिक दल अपने-अपने चुनाव घोषणा पत्रों में वोटरों को लुभाने के लिए तरह-तरह की चीज़ें मुफ्त देने के वादे करते हैं, लेकिन अब चुनाव से पहले भी तोहफे बांटे जाने लगे हैं. छत्तीसगढ़ में रमन सिंह के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार ने लोगों को फ्री मोबाइल बांटने की योजना की शुरुआत कर दी है.
मुख्यमंत्री रमन सिंह ने रायपुर के इनडोर स्टेडियम में बीजेपी की महत्वाकांक्षी ‘स्काई योजना’ का आगाज किया. इस मौके पर बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत भी मौजूद थीं. रमन सिंह सरकार ने 55 लाख महिलाओं और स्कूल-कॉलेज के छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फोन बांटना शुरू किया है. राजनीतिक विश्लेषक बीजेपी के इस कदम को छत्तीसगढ़ में चुनावी वैतरनी को लगातार चौथी बार पार करने की कोशिश से जोड़कर देख रहे हैं.
छत्तीसगढ़ में विपक्षी पार्टी कांग्रेस फ्री मोबाइल बांटने की योजना को सस्ती लोकप्रियता हासिल करने का हथकंडा बता रही है. कांग्रेस की दलील है कि जैसा मोबाइल मुख्यमंत्री रमन सिंह खुद इस्तेमाल करते हैं, वैसा ही मोबाइल सभी वोटरों को मिलता तो अच्छा होता.
रायपुर में योजना की शुरुआत करते हुए मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा, ‘छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘डिजिटल इंडिया’ का सपना पूरा होने जा रहा है. यह स्मार्टफोन APL और BPL परिवारों की लगभग 40 लाख महिलाओं को मिलेगा. कई ऐसे भी परिवार हैं, जिनके जरूरतमंद सदस्यों को स्मार्टफोन दिया जाएगा. करीब 3 लाख छात्र-छात्राओं को भी योजना का लाभ मिलेगा.
मुख्यमंत्री ने दावा किया कि बस्तर के आदिवासी इलाकों और सरगुजा की पहाड़ियों में रहने वालों की जिंदगी में अब संचार क्रांति आएगी. उन्होंने कहा कि मोबाइल अब जीवन का हिस्सा बन चुका है, इसलिए सरकार ने इसे घर- घर तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है.
राज्य के सभी APL और BPL परिवारों की एक महिला सदस्य को सरकार मोबाइल सौंपेगी. इन्हें 4499 रुपये एम.आर.पी. वाला माइक्रोमैक्स भारत 2+ स्काई मोबाइल मिलेगा, इस मोबाइल को सरकार ने 2509.92 रूपये में खरीदा है.
कॉलेज में पढ़ने वाली 18 साल से ऊपर की छात्राओं और 21 साल के ऊपर के छात्रों को भी फ्री मोबाइल उपलब्ध कराया जाएगा. सरकार ने छात्र-छात्राओं की जरूरत को देखते हुए उन्हें 5999 रुपए कीमत वाला माइक्रोमैक्स मोबाइल भारत 4 उपलब्ध कराने का फैसला किया है. यह फोन सरकार ने मात्र 4142.88 रुपये में खरीदा है. जाहिर है पहली बार वोट देने जा रहे युवा मतदाताओं यानि छात्र-छात्राओं को भी बड़ी संख्या फ्री मोबाइल मिलेगा.
बहुप्रतीक्षित योजना के तहत जो स्मार्टफोन बांटे जाएंगे उनका छह महीने तक कोई बिल नहीं आएगा. राज्य सरकार ने इसके लिए रिलायंस के जिओ से करार किया है. इस मोबाइल में जिओ सिम में मिलने वाली हर सुविधा उपलब्ध होगी. अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 1 जीबी डेटा मोबाइल धारकों को मुफ्त में मिलेगा. इस योजना को अंजाम तक पहुंचाने के लिए सरकार ने लगभग 1600 करोड़ रुपये का बंदोबस्त किया है. इसमें 600 करोड़ रुपये मोबाइल टावरों की स्थापना पर खर्च होंगे.
योजना के आगाज पर अभिनेत्री कंगना रनौत ने कहा कि छत्तीसगढ़ की संचार क्रांति योजना से महिलाओं की स्थिति बेहतर होगी. कांग्रेस प्रवक्ता शैलेश नितिन त्रिवेदी के मुताबिक सरकार को यह फोन किसानों, मजदूरों और कामकाजी जनता को भी उपलब्ध कराना था. त्रिवेदी ने तंज कसते हुए कहा कि जनता को सस्ता मोबाइल देने के बजाए सरकार वो मोबाइल देती जो खुद मुख्यमंत्री रमन सिंह इस्तेमाल करते हैं.
चौथी बार सत्ता में वापसी के इरादे से मुख्यमंत्री रमन सिंह ने फ्री मोबाइल के तौर पर जो राजनीतिक तुरुप का जो पत्ता चला है वो कितना कारगर रहता है ये तो चुनाव नतीजे बताएंगे लेकिन इतना जरूर है कि इस योजना की गूंज राज्य में अगले विधानसभा चुनाव तक जरूर सुनाई देती रहेगी.