scorecardresearch
 

नसबंदी मामले की न्यायिक जांच होगी: रमन सिंह

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने बिलासपुर जिले के तखतपुर विकासखंड के पेंडारी गांव में लगे नसबंदी शिविर में ऑपरेशन के बाद 13 महिलाओं की मौत के मामले में न्यायिक जांच कराने की घोषणा की है.

Advertisement
X
अस्पताल में भर्ती पीड़ित महिलाएं
अस्पताल में भर्ती पीड़ित महिलाएं

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने बिलासपुर जिले के तखतपुर विकासखंड के पेंडारी गांव में लगे नसबंदी शिविर में ऑपरेशन के बाद 13 महिलाओं की मौत के मामले में न्यायिक जांच कराने की घोषणा की है.

Advertisement

विगत दो दिनों में मुख्यमंत्री गुरुवार को दूसरी बार रायपुर से बिलासपुर पहुंचे. मुख्यमंत्री अपोलो अस्पताल और छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान (CIMS) में जाकर उन महिला मरीजों से मुलाकात की, जिन्हें जिले के नसबंदी शिविरों में बीमार होने के बाद जिला प्रशासन द्वारा उच्चस्तरीय इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. रमन सिंह ने पीड़ित महिलाओं से मिलकर जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना की और महिलाओं का मनोबल बढ़ाते हुए बेहतर से बेहतर इलाज करवाने का विश्वास दिया.

मुख्यमंत्री ने पूरी घटना की न्यायिक जांच के आदेश दे दिए हैं. उन्होंने कहा कि जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, चाहे वो दवा निर्माता हो या वितरक या डॉक्टर, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. अपोलो अस्पताल में हैदराबाद से आए विशेषज्ञ डॉक्टरों का 16 सदस्यीय दल भी मौजूद था. मुख्यमंत्री ने उनसे महिलाओं के स्वास्थ्य और इलाज की व्यवस्था के संबंध में विचार-विमर्श भी किया.

Advertisement

IANS से इनपुट

Advertisement
Advertisement