छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि केंद्र सरकार राहुल गांधी से डरती है. मोदीजी और अमित शाह को उनसे डर लगता है, क्योंकि राहुल गांधी सच के रास्ते पर चलते हैं. राहुल नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलने के लिए जा रहे थे, लेकिन रास्ते में उन्हें रोक लिया गया.
दरअसल, कांग्रेस के पूर्व सांसद राहुल गांधी मणिपुर दौरे पर गए हुए हैं. उन्हें रास्ते में रोका गया था. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा ''केंद्र सरकार राहुल गांधी से डरती है''. सीएम बघेल गुरुवार को 'बूथ चलो अभियान' के तहत दुर्ग जिले के दौरे पर थे.
सामान्य नागरिक से सरकार को परेशानी नहीं होनी चाहिए
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आगे कहा कि पिछले दो महीने से मणिपुर हिंसा की आग में जल रहा है. वहां लगातार हत्याएं हो रही हैं, जान-माल का नुकसान हो रहा है. भाजपा की डबल इंजन की सरकार है, लेकिन सुध लेने वाला कोई नहीं है. ऐसे समय में जब लोग दुखी हैं, डरे हुए हैं, तब राहुल गांधी वहां जा रहे हैं तो उनके काफिले को रोका जाना उचित है. राहुल गांधी से सरकार को क्या खतरा हो सकता है. वह एक नागरिक की हैसियत से जा रहे थे और एक सामान्य नागरिक से सरकार को परेशानी नहीं होनी चाहिए.
नई ऊर्जा के साथ हम पूरे प्रदेश में चुनाव लड़ेंगे
उन्होंने बताया कि बुधवार को कांग्रेस के केंद्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में बैठक हुई थी. जिसमें खड़गे और राहुल गांधी ने आगामी चुनाव के लिए सबको साथ लेकर चलने और दोबारा सरकार बनाने की बात कही. बूथ को मजबूत करना जरूरी है और नई ऊर्जा के साथ हम पूरे प्रदेश में चुनाव लड़ेंगे.
णिपुर को लेकर प्रधानमंत्री ने एक शब्द नहीं कहा
मणिपुर को लेकर खड़गेजी ने कहा कि मणिपुर में ही विपक्ष की सर्वदलीय बैठक बुलाई जानी चाहिए. वहां की सरकार को बर्खास्त करना चाहिए. दो महीने बीतने को हैं लेकिन मणिपुर को लेकर प्रधानमंत्री ने एक शब्द नहीं कहा है, आप वहां डंडे के बल पर शांति स्थापित करने का प्रयास कर रहे हैं और बातचीत के अभाव में आंदोलन उग्र होता जा रहा है.