scorecardresearch
 

छत्तीसगढ़: नतीजे से पहले CM भूपेश बघेल ने PM मोदी को लिखा पत्र, ऑनलाइन बेटिंग ऐप्स को लेकर की ये बड़ी मांग

केंद्र सरकार ने गत 5 नवंबर को महादेव बेटिंप ऐप समेत 22 अवैध सट्टेबाजी ऐप्स और वेबसाइट को ब्लॉक कर दिया था. केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने छत्तीसगढ़ सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा था कि राज्य सरकार के पास इन ऐप्स पर बैन लगाने की शक्तियां थीं, लेकिन उसने ऐसा नहीं किया.

Advertisement
X
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर ऑनलाइन बेटिंग ऐप्स पर बैन की मांग की है.
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर ऑनलाइन बेटिंग ऐप्स पर बैन की मांग की है.

छत्तीसगढ़ में ऑनलाइन बेटिंग ऐप्स को लेकर राजनीति गर्म है. विधानसभा चुनाव से ठीक पहले महादेव बेटिंग ऐप का मामला प्रकाश में आया था, जिसने भाजपा को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनकी सरकार पर हमलावर होने का बड़ा मौका दे दिया. अब सीएम भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर ऑनलाइन बेटिंग ऐप्स पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है. 

Advertisement

भूपेश बघेल ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, 'प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर ऑनलाइन बेटिंग के अवैध कारोबार से जुड़े प्लेटफॉर्म्स, वेबसाइट्स, एपीके, टेलीग्राम चैनल्स, इंस्टाग्राम अकाउंट्स, यूआरएल इत्यादि पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाने की मांग की है. विगत समय में ऑनलाइन बेटिंग, गेमिंग के माध्यम से अवैध जुआ एवं सट्टा कारोबार का देशव्यापी विस्तार हुआ है. इनके संचालक एवं मालिक विदेशों से अवैध कारोबार का संचालन करते आ रहे हैं.'

उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि ऑनलाइन बेटिंग का अवैध कारोबार कई अंतरराष्ट्रीय और देशी नंबरो, ई-मेल आईडी, टेलीग्राम चैनल्स, इंस्टाग्राम, यूआरएल आदि के माध्यम से संचालित होता है, जिसके चलते ऑनलाइन बेटिंग के कई मामले सामने आए ​हैं. हालांकि, आरोपियों की पहचान कर उन पर कार्रवाई भी की गई है. लेकिन, इसे पूरी तरह समाप्त करने के लिए जरूरी है कि इनके माध्यमों को ही पूरी तरह प्रतिबंध कर दिया जाए.

Advertisement

केंद्र ने महादेव बेटिंप ऐप समेत 22 ऐप्स को ब्लॉक किया

केंद्र सरकार ने गत 5 नवंबर को महादेव बेटिंप ऐप समेत 22 अवैध सट्टेबाजी ऐप्स और वेबसाइट को ब्लॉक कर दिया था. केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने छत्तीसगढ़ सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा था कि राज्य सरकार के पास इन ऐप्स पर बैन लगाने की शक्तियां थीं, लेकिन उसने ऐसा नहीं किया. ईडी की तरफ से इन बेटिंग ऐप्स पर बैन लगाने की सिफारिश की गई थी, जिस पर केंद्र सरकार ने जरूरी कार्रवाई की. 

महादेव बेटिंग ऐप मामले में ईडी ने 14 को आरोपी बनाया

महादेव बेटिंग ऐप मामले में ईडी ने 21 अक्टूबर को पहली चार्जशीट दायर की थी. इसमें कुल 14 लोगों को आरोपी बनाया गया था, जिनमें बेटिंग ऐप के प्रमोटर्स सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल शामिल हैं. ईडी ने रायपुर की पीएमएलए कोर्ट को बताया था कि उसने 41 करोड़ रुपये की संपत्ति अटैच की है. जांच एजेंसी का कहना था कि यह 6000 करोड़ रुपये के घोटाले का मामला है. इस मामले में अन्य आरोपी एएसआई चंद्रभूषण वर्मा, कांस्टेबल भीम सिंह, सतीश चंद्राकर, हवाला ऑपरेटर्स दमानी भाई और आसिम दास ईडी की हिरासत में हैं.

मुख्य आरोपी शुभम सोनी ने सनसनीखेज दावा किया था

Advertisement

महादेव बेटिंग ऐप मामले में गिरफ्तार किए गए एक अन्य मुख्य आरोपी शुभम सोनी ने सनसनीखेज दावा किया था कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उसे दुबई में जुए का व्यापार खड़ा करने के लिए प्रोत्साहित किया. उसके मुताबिक, जब वह भिलाई में गिरफ्तार अपने सहयोगियों को रिहा करवाने के लिए मुख्यमंत्री के पास गया था, तब उसे यह ऑफर दिया गया. शुभम सोनी ने मुख्यमंत्री बघेल को 508 करोड़ रुपये का भुगतान करने का भी दावा किया.

Live TV

Advertisement
Advertisement