scorecardresearch
 

अगस्ता केस में राहत के बाद बोले CM रमन सिंह- शिवरात्रि पर हुई सच्चाई की जीत

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए राज्य के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि राजनैतिक फायदे के लिए उनके विरोधियों ने यह याचिका लगाईं थी. जबकि खरीदी पारदर्शितापूर्ण तरीके से हुई थी.

Advertisement
X
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह

Advertisement

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह को सुप्रीम कोर्ट ने बड़ी राहत दी है. अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर खरीदी को घोटाला करार देकर मामले की एसआईटी जांच की मांग करने वाली याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद विपक्ष की ओर से बीजेपी पर उछाला गया एक बड़ा मुद्दा नाकामयाब साबित हुआ है.   

RTI कार्यकर्ताओं ने लगाया था घोटाले का आरोप

अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर खरीद को घोटाला  बताने के मामले में नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव और स्वराज इंडिया नामक संस्था ने सुप्रीम कोर्ट में याचिकाएं लगाई थीं. छत्तीसगढ़ सरकार ने साल 2007 में अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर की खरीदी की थी. इस पर स्वराज इंडिया की ओर से वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण, योगेंद्र यादव सहित कई  RTI कार्यकर्ताओं ने इस खरीदी को लेकर मुख्यमंत्री रमन सिंह और उनके पुत्र अभिषेक सिंह पर घोटाले का आरोप लगाया था.

Advertisement

अजीत जोगी ने की थी कार्रवाई की मांग

आरोप में कहा गया था कि छत्तीसगढ़ सरकार ने अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर के लिए 65.7 मिलियन डॉलर का भुगतान किया था.  इसमें से 15.7 लाख डॉलर बतौर कमीशन मुख्यमंत्री के पुत्र को दिए गए थे. इस मामले को लेकर प्रदेश की राजनीति में खूब हंगामा हुआ था.  पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की थी. वहीं कांग्रेस ने विधानसभा के भीतर और बाहर बीजेपी के खिलाफ हल्ला बोला था.

'विपक्ष बदनाम करने की कोशिश में लगा'

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए राज्य के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि राजनैतिक फायदे के लिए उनके विरोधियों ने यह याचिका लगाईं थी. जबकि खरीदी पारदर्शितापूर्ण तरीके से हुई थी. उन्होंने कहा कि शिवरात्रि के मौके पर आए, इस फैसले से सत्य की विजय हुई है. उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है. इसलिए वो उन्हें बदनाम करने के लिए इस तरह की याचिकाएं लगा रहा है. लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने दूध का दूध और पानी का पानी कर दिया.

BJP को मिला विपक्ष पर वार का मौका

उधर स्वराज इंडिया अभियान से जुड़े याचिकाकर्ता राकेश चौबे ने कहा कि अभी सुप्रीम कोर्ट से फैसले की कॉपी उन्हें नहीं प्राप्त हुई है. इसके परिक्षण के उपरांत ही वे अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करेंगे. बहरहाल सुप्रीम कोर्ट से आए इस फैसले के बाद बीजेपी गदगद है. इन दिनों राज्य में विधानसभा का सत्र चालू है. ऐसे में बीजेपी को विपक्ष पर पलटवार करने का मौका मिल गया है.

Advertisement
Advertisement