छत्तीसगढ़ की सत्ता से सिंहासन पर भूपेश बघेल विराजमान होते ही एक्शन में है. शपथ ग्रहण के दूसरे दिन ने सीएम ने राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) एएन उपाध्याय की जगह नक्सल अभियान के विशेष महानिदेशक डीएम अवस्थी को नया डीजीपी नियुक्त किया है.
राज्य के गृह विभाग के आदेश के अनुसार राज्य शासन ने 1986 बैच के अखिल भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी अवस्थी को पुलिस महानिदेशक की जिम्मेदारी सौंपी है.
अवस्थी के पास विशेष महानिदेशक नक्सल ऑपरेशन और महानिदेशक एसआईबी और ईओडब्ल्यू का भी चार्ज है. आदेश के अनुसार राज्य शासन ने निवर्तमान डीजीपी उपाध्याय को अध्यक्ष सह प्रबंध संचालक, पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन के पद पर पदस्थ किया है. उपाध्याय भारतीय पुलिस सेवा के 1985 बैच के अधिकारी हैं.
इससे पहले सोमवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद राज्य के नए मुख्यमंत्री बघेल ने ईओडब्ल्यू और एसीबी के महानिदेशक मुकेश गुप्ता से प्रभार लेकर डीएम अवस्थी को दे दिया था. गुप्ता को पुलिस मुख्यालय में विशेष पुलिस महानिदेशक के पद पर पदस्थ किया गया है.
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री पद की भूपेश बघेल ने शपथ लेने के साथ ही व्यापक रूप से प्रशासनिक फेरबदल किया. इसमें चार आईपीएस अफसरों और छह आईएएस अफसरों के प्रभार में परिवर्तन किया.