कांग्रेस ने मोहन मरकाम को छत्तीसगढ़ का नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया है. अभी तक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ही पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भी थे. उनके मुख्यमंत्री बनने के बाद से ही नए प्रदेश अध्यक्ष की तलाश की जा रही थी. बीते दिनों कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से दो बार के विधायक मोहन मरकाम और वरिष्ठ आदिवासी विधायक मनोज मंडावी ने मुलाकात की थी. माना जा रहा था कि इन दोनों नेताओं में से कोई एक प्रदेश अध्यक्ष बन सकता है.
कांग्रेस की छत्तीसगढ़ इकाई के लिए नए अध्यक्ष के मुद्दे पर रायपुर से लेकर दिल्ली तक मंथन चला, पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने राज्य के कई नेताओं से चर्चा की जिसके यह फैसला सामने आया है.
Congress President Rahul Gandhi appoints Mohan Markam as the President of Chhattisgarh Pradesh Congress Committee with immediate effect. pic.twitter.com/vApeCGPILN
— ANI (@ANI) June 28, 2019
राज्य में डेढ़ दशक बाद कांग्रेस की सत्ता में वापसी हुई तो लोकसभा चुनाव में अपेक्षा के अनुरूप नतीजे नहीं आए. 11 लोकसभा सीटों में से सिर्फ दो पर ही कांग्रेस को जीत मिली है. मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी संभालने के बाद से ही भूपेश बघेल प्रदेशाध्यक्ष के पद से मुक्ति चाह रहे हैं.
कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि प्रदेशाध्यक्ष की दौड़ में अमरजीत भगत, मोहन मरकाम और मनोज मंडावी के नामों की चर्चा जोरों पर थी. इसको लेकर पार्टी में मंथन भी चल रहा था. इन तीन दावेदारों में से अमरजीत भगत को जहां भूपेश मंत्रिमंडल में जगह देने की तैयारी है. इस मसले पर पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी भी मरकाम और मंडावी से बात कर चुके थे.
For latest update on mobile SMS