छत्तीसगढ़ कांग्रेस में कास्टिंग काउच जैसी घटना को लेकर बवाल मच गया है. प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया ने कहा है कि इस मामले में राहुल गांधी ने कमेटी गठित की है और जल्द ही पूरे मामले की जांच की जाएगी.
छत्तीसगढ़ की प्रदेश NSU प्रतिनिधि ने अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष फिरोज खान पर यौन शोषण के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया था. उन्होंने इस बाबत AICC को लिखित में शिकायत की थी. छत्तीसगढ़ में विधान सभा चुनाव के पहले पार्टी के भीतर यौन शोषण की घटना सामने आने के बाद कांग्रेस पसोपेश में है.
रायपुर में छत्तीसगढ़ कांग्रेस के मुख्यालय में पार्टी के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने दिन भर कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात की, लेकिन इस मुलाकात के दौरान उन्होंने NSUI और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों के साथ बंद कमरें में बैठक भी की. इसका खास मकसद यौन शोषण के आरोपों की सत्यता की जांच करना था. चूंकि मामला छत्तीसगढ़ कांग्रेस से जुड़ा हुआ है, लिहाजा प्रदेश प्रभारी होने के नाते उन्होंने युवा नेत्री के यौन शोषण के आरोपों के तथ्यों पर गौर फ़रमाया.
उन्होंने सिलसिलेवार NSUI की गतिविधियों के साथ साथ उसके राष्ट्रीय अध्यक्ष के बारे में कई सूचनाएं इकठ्ठा भी की. बंद कमरे में बैठक का मूल विषय पार्टी की महत्वपूर्ण कार्यकर्त्ता और NSUI की छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रतिनिधियों के कार्यों और आरोपों से जुड़ा था. इस शिकायत ने पार्टी के भीतर बवाल मचा दिया है. पार्टी की कई महिला कार्यकर्ताओं ने फिरोज खान की कार्य प्रणाली पर सवालिया निशान भी लगाया है. इन महिला कार्यकर्ताओं ने पार्टी से माँग की है कि इस मामले की जांच जल्द होनी चाहिए.
हालांकि यौन शोषण का आरोप लगाने वाली NSUI की नेता महाराष्ट्र के दौरे पर है. शिकायत के सार्वजनिक होने के बाद उसने मीडिया से दूरी बना ली है. कांग्रेस पार्टी इस बात की भी जांच कर रही कि, जब यह शिकायत पार्टी फोरम के भीतर दर्ज हुई तो आखिर कैसे मीडिया में लीक हो गई. शिकायतकर्ता महिला नेता और उसकी बहन ने छत्तीसगढ़ के किसी भी थाने में अपने साथ हुई यौन शोषण की घटना की शिकायत दर्ज नहीं कराई है.
यही नहीं, छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश कमेटी के पास भी उसने शिकायत दर्ज नहीं की. अपितु, यह शिकायत सीधे AICC और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के पास की गई है. अचानक पार्टी के भीतर यौन शोषण के आरोपों के सामने आने के बाद नेताओं को नहीं सूझ रहा है कि आखिर इस मामले में जवाब दें भी तो क्या दें? पार्टी के नेता और छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया ने साफतौर पर कहा है कि यदि इस मामले में कोई दोषी हुआ तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाई की जाएगी.
बताया जाता है कि कुछ माह में ही NSUI के राष्ट्रिय अध्यक्ष फिरोज खान तीन बार छत्तीसगढ़ का दौरा कर चुके हैं. इस दौरान उन्होंने काफी समय NSUI के पुरुष और महिला कार्यकर्ताओं के साथ अलग-अलग बातचीत भी की थी, लेकिन अब अचानक इस तरह के उन पर आरोप लगने से NSUI की सांख भी दाव पर है. फ़िलहाल कार्यकर्ताओं को जांच रिपोर्ट का इंतजार है.