scorecardresearch
 

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में मुठभेड़, एक नक्सली ढेर, एक जवान शहीद

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है. कटेकल्याण इलाके में चल रहे इस मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया है, जबकि एक जवान भी शहीद हो गया है और एक जवान घायल भी हुआ है. मौके पर डिस्ट्रिक रिजर्व गार्ड (डीआरजी) की टीम पहुंच गई है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर (IANS)
सांकेतिक तस्वीर (IANS)

Advertisement

  • कटेकल्याण में नक्सलियों और डीआरजी के जवानों के बीच एनकाउंटर
  • एनकाउंटर में एक जवान भी शहीद, शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मंगलवार को मुठभेड़ जारी है. कटेकल्याण इलाके में चल रहे इस मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया है, जबकि एक जवान भी शहीद हो गया और एक जवान घायल भी हुआ है. मौके पर डिस्ट्रिक रिजर्व गार्ड (डीआरजी) की टीम पहुंच गई है.

दंतेवाड़ा में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए जवान का पोस्टमार्ट्म किया जाना है. एंटी नक्सल ऑपरेशंस के डीआईजी पी सुंदरराज ने कहा कि कटेकल्याण इलाके में नक्सलियों और डिस्ट्रिक रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के जवानों के बीच एनकाउंटर में मारे गए नक्सली का शव बरामद कर लिया गया है. हालांकि एनकाउंटर में डीआरजी का एक जवान भी शहीद हो गया है.

Advertisement
कांकेर में नक्सलियों ने मिनी डीजल टैंकर उड़ाया

इससे पहले पिछले महीने 24 सितंबर को छत्तीसगढ़ के कांकेर में नक्सलियों ने मिनी डीजल टैंकर को उड़ा दिया था. इस धमाके में टैंकर में सवार तीन लोगों की मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक, कांकेर जिले के ताड़ोकी थाना क्षेत्र के ग्राम पतकालबेड़ा के पास नक्सलियों ने डीजल टैंकर को पहले ब्लास्ट के जरिए उड़ाया फिर फायरिंग की. यह टैंकर रेलवे लाइन के काम में लगी थी.

पुलिस के अनुसार, ये टैंकर रेलवे के काम में लगी हुई थी. माना जा रहा है कि नक्सलियों ने रिमोट के जरिए ब्लास्ट किया. हमले में डीजल टैंकर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. रिपोर्ट के मुताबिक टैंकर रोजाना की तरह डीजल लेकर तुमापाल की ओर जा रही थी तभी नक्सलियों इसे निशाना बनाया. ब्लास्ट के बाद नक्सलियों ने फायरिंग भी शुरू कर दी.

दंतेवाड़ा के गुमियापाल के जंगली इलाके में 14 जुलाई को एनकाउंटर में दो नक्सली मारे गए. पुलिस ने बताया कि सुरक्षा बलों ने दो नक्सलियों के शव बरामद किए हैं. साथ ही उनके पास से दो हथियार भी बरामद किए गए हैं.

Advertisement
Advertisement