मई महीने में एक बार फिर नक्सलियों ने जवानों को निशाना बनाते हुए आईईडी ब्लास्ट किया जिसमें 2 जवान घायल हो गए हैं. नक्सलियों ने इस बार छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के गोगुंडा में आईईडी ब्लास्ट किया. घायलों को उपचार के लिए राजधानी रायपुर के अस्पताल रेफर किया गया है.
एक मई को नक्सलियों ने महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में आईईडी ब्लास्ट कर 15 जवान और एक ड्राइवर की जान ले ली थी. इस घटना के 20 दिन बाद अब सुकमा में नक्सलियों ने डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के जवानों पर आईईडी धमाका करते हुए 2 जवानों को घायल कर दिया.
नक्सली हमले के बारे में सुकमा के एएसपी शलभ सिन्हा ने कहा कि दोनों जवान होश में हैं और हम उनके बेहतर इलाज के लिए हवाई मार्ग के जरिए रायपुर भेजने की कोशिश कर रहे हैं. इससे पहले 26 मार्च को सुकमा जिले के जागरगुंडा में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 4 नक्सलियों को मार गिराया था.
इससे पहले मई दिवस पर एक मई को नक्सलियों ने महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में बड़ा आईईडी ब्लास्ट किया जिसमें 15 कमांडो शहीद हो गए. हमले में गाड़ी का ड्राइवर भी मारा गया. नक्सलियों ने C60 कमांडो की गश्ती टीम पर घात लगाकर हमला कर इस वारदात को अंजाम दिया. पिछले 2 सालों में महाराष्ट्र में नक्सलियों का यह सबसे बड़ा हमला था. कमांडो पर हुए नक्सली हमले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस समेत कई शीर्ष नेताओं की निंदा की.
गढ़चिरौली में हमले से 3 सप्ताह पहले 11 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग से पहले गढ़चिरौली के एक पोलिंग बूथ के पास नक्सलियों ने आईईडी धमाका किया था. हालांकि इस धमाके में कोई घायल नहीं हुआ था. इससे पहले एक मई की सुबह नक्सलियों ने गढ़चिरौली जिले के कुरखेड़ा में निर्माणाधीन सड़क के पास 27 मशीनों और वाहनों में आग लगा दी थी.