छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक सरकारी नलबंदी
कैंप में 8 महिलाओं की मौत हो
गई है, जबकि 32 अन्य की हालत गंभीर बताई जा रही है. महिलाओं की मौत नलबंदी
के लिए की जाने वाली सर्जरी के बाद हुई है. घटना की खबर के फौरन बाद प्रदेश
सरकार ने मृतकों के लिए दो लाख और पीड़ितों के लिए एक लाख रुपये मुआवजे
की घोषणा की, जबकि लापरवाही बरतने के आरोप में चार
डॉक्टरों को सस्पेंड कर दिया है. सभी डॉक्टरों के खिलाफ FIR भी दर्ज किया
गया है.
जानकारी के मुताबिक घटना बिलासपुर के एक गांव में आयोजित सरकारी नलबंदी कैंप की है. यहां कुल 83 महिलाओं की सर्जरी की गई है, जिसमें सर्जरी के बाद 8 महिलाओं की मौत हो गई. 32 अन्य महिलाओं की हालत भी गंभीर बताई जा रही है. घटना की खबर फैलते ही जिले से लेकर रायपुर तक सरकारी महकमे में हड़कंप मच गया है. मुख्यमंत्री रमन सिंह ने घटना पर दुख जताते हुए जांच के आदेश दिए हैं.
छत्तीसगढ़ सरकार ने मृतकों के लिए दो लाख रुपये, जबकि 32 अन्य पीड़ित महिलाओं को एक लाख के मुआवजे की घोषणा की है.