scorecardresearch
 

छत्तीसगढ़ चुनाव: पहले चरण के लिए नामांकन आज, जानें 18 विधानसभाओं का पूरा हाल

छत्तीसगढ़ में पहले चरण के लिए 18 सीटों पर 12 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. जबकि बाकी सीटों पर 20 नवंबर को वोटिंग होगी. सभी सीटों पर 11 दिसंबर को नतीजे आएंगे.

Advertisement
X
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह (फाइल फोटो, PTI)
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह (फाइल फोटो, PTI)

Advertisement

पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव का बिगुल फुंक चुका है. इन राज्यों में सबसे पहले छत्तीसगढ़ में मतदान होगा. छत्तीसगढ़ में 12 नवंबर को पहले चरण के लिए मतदान होगा, इस दौरान कुल 18 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इन सीटों के लिए आज नामांकन की आखिरी तारीख है. ऐसे में इन सीटों पर क्या है खास, पढ़ें

> पहले चरण में बस्तर संभाग की कुल 18 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इनमें सबसे चर्चित राजनांदगांव की सीट है, यहां से मुख्यमंत्री रमन सिंह भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार हैं. जबकि कांग्रेस की तरफ से पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की भांजी करुणा शुक्ला मैदान में हैं.

> पहले चरण में जो बड़े चेहरे उतर रहे हैं उनमें मुख्यमंत्री रमन सिंह के अलावा राज्य सरकार में कई मंत्री, कांग्रेस की ओर से पूर्व मंत्री भी शामिल हैं. यही कारण है कि 18 सीटों पर होने वाले विधानसभा चुनाव पर सभी की नजरें हैं.

Advertisement

> कुल 18 सीटों में से 12 सीटें ऐसी हैं, जो SC-ST के लिए आरक्षित हैं.  

इलाके में कुल कितने वोटर?

> 18 विधानसभा सीटों के लिए 31 लाख 79 हजार 520 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

> इन क्षेत्रों में कुल चार हजार 336 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं.

> प्रथम चरण में 16 लाख 21 हजार 839 महिला, 15 लाख 57 हजार 592 पुरुष तथा 89 तृतीय लिंग के मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे.

पिछले चुनावों में क्या था हाल?

> 2013 में हुए विधानसभा चुनाव में बस्तर क्षेत्र के कुल 12 विधानसभा सीटों में से 8 सीटों पर कांग्रेस को और 4 सीटों पर भाजपा को विजय मिली थी.

> वहीं राजनांदगांव के छह सीटों में से 4 सीटों पर कांग्रेस तथा 2 सीटों पर भाजपा जीती थी. इस तरह पहले चरण में होने वाले 18 सीटों में से कांग्रेस के पास 12 तथा BJP के पास 6 सीटें हैं.

पहले चरण में कहां हो रहे हैं चुनाव -

बीजापुर -

कांग्रेस: विक्रम शाह मांडवी

बीजेपी: महेश गागडा

दंतेवाड़ा - (ST)

कांग्रेस: देवती वर्मा

बीजेपी - भीमा मंडावी

चित्रकोट - (ST)

कांग्रेस: दीपक कुमार बैज

बीजेपी: लच्छुराम कश्यप

बस्तर - (ST)

कांग्रेस: लाखेश्वर बघेल

Advertisement

जगदलपुर -

कांग्रेस: रेखचंद जैन

बीजेपी: संतोष बाफना

नारायणपुर - (ST)

कांग्रेस: चंदन कश्यप

बीजेपी: केदार कश्यप

केशकाल - (ST)

कांग्रेस: संतराम नेतम

बीजेपी: हरिशंकर नेतम

कोण्डागांव - (ST)

कांग्रेस: मोहन लाल मर्कम

बीजेपी: लता उसेंडी

अंतागढ़ - (ST)

कांग्रेस: अनूप नाग

बीजेपी: विक्रम उसेंडी

भानुप्रतापुर - (ST)

कांग्रेस: मनोज सिंह मांडवी

बीजेपी: देवलाल दुग्गा

कांकेर - (ST)

कांग्रेस: शिशुपाल सोरी

बीजेपी: हीरा मरकाम

खैरागढ़ -

कांग्रेस: गिरवर जंघेल

बीजेपी: कोमल जंघेल

डोंगरगढ़ - SC

कांग्रेस: भूनेश्वर बघेल

राजनांदगांव -

कांग्रेस: करुणा शुक्ला

बीजेपी: रमन सिंह

डोंगरगांव -

कांग्रेस: दलेश्वर साहू

बीजेपी: मधुसूदन यादव

खुज्जी -

कांग्रेस: चन्नी साहू

बीजेपी: हिरेंद्र साहू

मोहला- मानपुर - (ST)

कांग्रेस: इंद्र शाह मांडवी

बीजेपी: कंचनमाला भुआर्य

कोंटा - (ST)

बीजेपी: धनीराम बरसे

कांग्रेस: कवासी लखमा

छत्तीसगढ़ के बारे में...

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में कुल 90 विधानसभा सीटें हैं. राज्य में अभी कुल 11 लोकसभा और 5 राज्यसभा की सीटें हैं. छत्तीसगढ़ में कुल 27 जिले हैं. राज्य में कुल 51 सीटें सामान्य, 10 सीटें एससी और 29 सीटें एसटी के लिए आरक्षित हैं.

2013 चुनाव में क्या थे नतीजे...

2013 में विधानसभा चुनाव के नतीजे 8 दिसंबर को घोषित किए गए थे. इनमें भारतीय जनता पार्टी ने राज्य में लगातार तीसरी बार कांग्रेस को मात देकर सरकार बनाई थी. रमन सिंह की अगुवाई में बीजेपी को 2013 में कुल 49 विधानसभा सीटों पर जीत मिली थी. जबकि कांग्रेस सिर्फ 39 सीटें ही जीत पाई थी. जबकि 2 सीटें अन्य के नाम गई थीं.

Advertisement

2008 के मुकाबले बीजेपी को तीन सीटें कम मिली थीं, इसके बावजूद उन्होंने पूर्ण बहुमत से अपनी सरकार बनाई. रमन सिंह 2003 से राज्य के मुख्यमंत्री हैं.

Advertisement
Advertisement