scorecardresearch
 

छत्तीसगढ़ चुनाव: राजनांदगांव में इस बार CM और पूर्व सीएम की जंग, कौन मारेगा बाजी?

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं. इससे पहले आजतक पर आप सभी विधानसभा सीटों के बारे में जान सकते हैं. इसी कड़ी में राजनांदगांव विधानसभा सीट के बारे में पढ़ें...

Advertisement
X
रमन सिंह Vs अजीत जोगी
रमन सिंह Vs अजीत जोगी

Advertisement

छत्तीसगढ़ की राजनांदगांव विधानसभा सीट राज्य की सबसे चर्चित विधानसभा सीट है. ये मुख्यमंत्री रमन सिंह की विधानसभा सीट है. रमन सिंह पिछले 2 बार से यहां पर चुनाव जीतते आए हैं.

रमन सिंह पिछले करीब 15 साल से राज्य के मुख्यमंत्री हैं, लेकिन इस बार अभी तक जितने भी सर्वे आए हैं उनकी सत्ता जाती हुई दिख रही है. रमन सिंह के सामने इस बार ना सिर्फ अपनी सीट पर जीत दर्ज करने की चुनौती है बल्कि अपनी मुख्यमंत्री पद की कुर्सी को भी बचाना है.

अगर पिछले दो चुनावों को देखें तो रमन सिंह ने यहां काफी बड़े अंतर से जीत दर्ज की है. लेकिन इस बार इस सीट पर लड़ाई देखने वाली इसलिए होगी क्योंकि पूर्व मुख्यमंत्री और छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के प्रमुख अजीत जोगी भी यहां से ही चुनाव लड़ेंगे.

Advertisement

अजीत जोगी इससे पहले मरवाही से चुनाव लड़ते आए हैं लेकिन इस बार उन्होंने साफ ऐलान किया कि वह रमन सिंह को चुनौती देंगे. यानी मुख्यमंत्री बनाम पूर्व मुख्यमंत्री की ये जंग देखने लायक होगी.  

2013 विधानसभा चुनाव, सामान्य सीट

रमन सिंह, बीजेपी, कुल वोट मिले 86797

अल्का उदय, कांग्रेस, कुल वोट मिले 50931

2008 विधानसभा चुनाव, सामान्य सीट

रमन सिंह, बीजेपी, कुल वोट मिले 77230

उदय मुदलियार, कांग्रेस, कुल वोट मिले 44841

2003 विधानसभा चुनाव, सामान्य सीट

उदय मुदलियार, कांग्रेस, कुल वोट मिले 43081

लीलाराम भोजवानी, बीजेपी, कुल वोट मिले 43041

छत्तीसगढ़ के बारे में...

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में कुल 90 विधानसभा सीटें हैं. राज्य में अभी कुल 11 लोकसभा और 5 राज्यसभा की सीटें हैं. छत्तीसगढ़ में कुल 27 जिले हैं. राज्य में कुल 51 सीटें सामान्य, 10 सीटें एससी और 29 सीटें एसटी के लिए आरक्षित हैं.

2013 चुनाव में क्या थे नतीजे...

2013 में विधानसभा चुनाव के नतीजे 8 दिसंबर को घोषित किए गए थे. इनमें भारतीय जनता पार्टी ने राज्य में लगातार तीसरी बार कांग्रेस को मात देकर सरकार बनाई थी. रमन सिंह की अगुवाई में बीजेपी को 2013 में कुल 49 विधानसभा सीटों पर जीत मिली थी. जबकि कांग्रेस सिर्फ 39 सीटें ही जीत पाई थी. जबकि 2 सीटें अन्य के नाम गई थीं.

Advertisement

2008 के मुकाबले बीजेपी को तीन सीटें कम मिली थीं, इसके बावजूद उन्होंने पूर्ण बहुमत से अपनी सरकार बनाई. रमन सिंह 2003 से राज्य के मुख्यमंत्री हैं.

Advertisement
Advertisement