scorecardresearch
 

छत्तीसगढ़ चुनाव: धमतरी में कांग्रेस है किंग, इस बार हैट्रिक पर नज़र!

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं. इससे पहले आजतक पर आप सभी विधानसभा सीटों के बारे में जान सकते हैं. इसी कड़ी में धमतरी विधानसभा सीट के बारे में पढ़ें...

Advertisement
X
राहुल गांधी के साथ कांग्रेस विधायक गुरुमुख सिंह
राहुल गांधी के साथ कांग्रेस विधायक गुरुमुख सिंह

Advertisement

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं. राज्य में राजनीतिक दलों ने अपनी कमर कस ली है. छत्तीसगढ़ की धमतरी विधानसभा सीट पर भी सभी की नज़रें हैं. धमतरी खुद एक जिला है ऐसे में यहां तैयारियां भी बड़े पैमाने पर हो रही हैं.

धमतरी पिछले दो चुनावों से कांग्रेस का गढ़ रहा है. यहां से कांग्रेस विधायक गुरुमुख सिंह ने पिछले दो चुनावों में बीजेपी को काफी बड़े अंतर मात दी है. उनकी लोकप्रियता इस क्षेत्र में लगातार बढ़ी है.

यूं तो पिछले चुनावों में गुरुमुख सिंह को कोई टक्कर नहीं दे पाया है, लेकिन इस बार त्रिकोणीय मुकाबले की उम्मीद जताई जा सकती है. क्योंकि अजीत जोगी की पार्टी भी यहां से चुनाव लड़ेगी. जोगी की पार्टी की तरफ से दिग्विजय कृदत्त यहां से चुनाव लड़ेंगे.

2013 विधानसभा चुनाव, सामान्य सीट

Advertisement

गुरुमुख सिंह, कांग्रेस, कुल वोट मिले 70960

इंद्र चोपड़ा, बीजेपी, कुल वोट मिले 60460

2008 विधानसभा चुनाव, सामान्य सीट

गुरुमुख सिंह, कांग्रेस, कुल वोट मिले 76746

विपिन कुमार साहू, बीजेपी, कुल वोट मिले 49739

2003 विधानसभा चुनाव, सामान्य सीट

इंद्र चोपड़ा, बीजेपी, कुल वोट मिले 70494

गुरुमुख सिंह, कांग्रेस, कुल वोट मिले 56914

छत्तीसगढ़ के बारे में...

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में कुल 90 विधानसभा सीटें हैं. राज्य में अभी कुल 11 लोकसभा और 5 राज्यसभा की सीटें हैं. छत्तीसगढ़ में कुल 27 जिले हैं. राज्य में कुल 51 सीटें सामान्य, 10 सीटें एससी और 29 सीटें एसटी के लिए आरक्षित हैं.

2013 चुनाव में क्या थे नतीजे...

2013 में विधानसभा चुनाव के नतीजे 8 दिसंबर को घोषित किए गए थे. इनमें भारतीय जनता पार्टी ने राज्य में लगातार तीसरी बार कांग्रेस को मात देकर सरकार बनाई थी. रमन सिंह की अगुवाई में बीजेपी को 2013 में कुल 49 विधानसभा सीटों पर जीत मिली थी. जबकि कांग्रेस सिर्फ 39 सीटें ही जीत पाई थी. जबकि 2 सीटें अन्य के नाम गई थीं.

2008 के मुकाबले बीजेपी को तीन सीटें कम मिली थीं, इसके बावजूद उन्होंने पूर्ण बहुमत से अपनी सरकार बनाई. रमन सिंह 2003 से राज्य के मुख्यमंत्री हैं.

Advertisement
Advertisement