छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में मंगलवार को सुरक्षा बलों की नक्सलियों से मुठभेड़ हो गई. जिसमें सुरक्षा बलों ने तीन नक्सलियों को मार गिराया. यह मुठभेड़ सुबह करीब 8 बजे शुरू हुई. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी.
अधिकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में मंगलवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दंतेवाड़ा और बीजापुर जिलों की सीमा पर स्थित जंगल में सुबह करीब आठ बजे मुठभेड़ शुरू हुई, जब सुरक्षाकर्मियों की एक टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी.
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़: बीजापुर में 22 नक्सलियों ने किया सरेंडर, 6 लोगों पर था 11 लाख का इनाम
इस दौरान पहले से घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी. जिसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई शुरू की और नक्सली भाग खड़े हुए. वहीं, जब घटनास्थल पर सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया तो तीन नक्सलियों के शव मिले. साथ ही घटनास्थ्ल से आग्नेयास्त्र और विस्फोटक भी बरामद किए गए हैं.
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों का बड़ा ऑपरेशन, बीजापुर में 18 तो कांकेर में 4 नक्सली ढेर
इलाके में अभियान अभी भी जारी है और विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है. इससे पहले 20 मार्च को सुरक्षा बलों ने राज्य के बीजापुर और कांकेर जिलों में दो मुठभेड़ों में 30 नक्सलियों को मार गिराया था.