देशभर में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. अब छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने इसकी जानकारी ट्वीट कर दी. रमन सिंह ने ट्वीट किया, 'मैंने कोरोना के शुरुआती लक्षण नजर आने पर टेस्ट कराया था, जिसमें मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मेरा निवेदन है कि विगत दिनों में जो भी लोग मेरे संपर्क में आए हैं वह आइसोलेशन में रहें और अपना कोविड-19 टेस्ट जरूर कराएं.'
पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमण के 93 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं. इस अवधि में 1200 से अधिक लोगों की कोरोना से संक्रमण के कारण मौत हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़े के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमण के 93337 नए मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे के दौरान देश में 1247 लोगों की कोरोना के कारण मौत हो गई है.
मैंने कोरोना के शुरुआती लक्षण नज़र आने पर टेस्ट कराया था, जिसमें मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरा निवेदन है कि विगत दिनों जो भी लोग मेरे संपर्क में आये हैं वह आइसोलेशन में रहें एवं अपना कोविड-19 टेस्ट जरूर कराएं।
— Dr Raman Singh (@drramansingh) September 19, 2020
रिकवरी रेट में टॉप पर भारत
कोरोना केस के बढ़ते मामलों में भारत, अमेरिका के बाद दूसरे नंबर पर है. वहीं कोरोना रिकवरी यानी की कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों के मामले में अमेरिका को पछाड़कर भारत एक नंबर पर पहुंच गया है. यानी कि कोरोना से ठीक होने वाले सबसे अधिक लोग भारत में हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को इस बात की जानकारी दी है. अब तक देश में 42,08,431 कोरोना मरीज ठीक होकर घर वापस लौटे हैं. यानी कि भारत में कोरोना रिकवरी रेट अब बढ़कर करीब 80 प्रतिशत हो गया है. जबकि मृत्यु दर घटकर 1.61 पर पहुंच गई है.
गौरतलब है कि भारत में सात अगस्त को कोविड-19 मरीजों की संख्या 20 लाख के पार हुई थी जबकि 23 अगस्त को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 30 लाख के पार हो गई. देश में पांच सितंबर को संक्रमितों की संख्या 40 लाख हुई. वहीं, 16 सितंबर को देश में कोविड-19 मरीजों की संख्या 50 लाख के पार पहुंच गई.
ये भी पढ़ें-