छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के बेटे अभिषेक सिंह की मुश्किलें बढ़ सकती है. दरअसल, अभिषेक सिंह के खिलाफ चिटफंड घोटाले के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है.
रमन सिंह के बेटे अभिषेक सिंह के साथ ही पूर्व मेयर मधुसूदन यादव के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई है. पूर्व बीजेपी सांसद अभिषेक सिंह और राजनंदगांव नगर निगम के पूर्व मेयर मधुसूदन यादव के खिलाफ चिटफंड घोटाले को लेकर 5 एफआईआर दर्ज हुई हैं.
Chhattisgarh: Five FIRs registered against former BJP MP Abhishek Singh- son of former CM Raman Singh & Madhusudan Yadav (in pic)- former mayor of Rajnandgaon Municipal Corporation, in connection with a chit fund scam by a company 'Anmol India'. pic.twitter.com/SJvCn7IfGW
— ANI (@ANI) August 23, 2019
बता दें कि अभिषेक सिंह और मधुसूदन यादव पर छत्तीसगढ़ में अनमोल इंडिया चिटफंड कंपनी में निवेशकों से करोड़ों की ठगी का आरोप है.
वहीं इन मामलों पर अभिषेक का कहना है कि वक्त के साथ ही पूरी सच्चाई सामने आ जाएगी. साथ ही पूर्व सीएम रमन सिंह ने कांग्रेस सरकार पर भी हमला बोला. रमन सिंह ने कहा कि कांग्रेस बदले की राजनीति कर रही है.