छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजित जोगी की सेहत में पहले से कुछ सुधार आया है. उनका इलाज कर रहे डॉ संदीप दवे के मुताबिक, अजित जोगी को आईसीयू में रखा गया है. उनकी हालत पहले से काफी बेहतर है. उन्होंने बताया कि जोगी के कई मेडिकल टेस्ट हुए हैं. जिनकी रिपोर्ट आना अभी बाकी है.
संदीप दवे के मुताबिक, अजित जोगी की स्थिति पहले से बेहतर है. गौरतलब है कि दो दिन पहले सांस लेने में तकलीफ होने पर जोगी को रायपुर के रामकृष्ण हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया था. प्राथमिक उपचार में पाया गया कि उन्हें निमोनिया हुआ है.
वहीं अजित जोगी के अस्पताल में दाखिल होने की खबर ने राजनीतिक गलियारों में अफवाह का रूप ले लिया. लोगों के बीच बन रही भ्रम की स्थिति के बाद आखिरकार जनता कांग्रेस पार्टी के मीडिया प्रभारी नितिन भंसाली ने बयान जारी कर जोगी के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि कुछ शरारती तत्वों के द्वारा जोगी के स्वास्थ्य को लेकर गलत अफवाह फैलाई जा रही है.
उनके मुताबिक, डॉक्टरों ने जोगी को तीन दिन तक आराम करने की सलाह दी है. नितिन भंसाली ने यह भी बताया कि मेडिकल जांच में निमोनिया के लक्षण सामने आए हैं. उन्होंने बताया कि उनके स्वास्थ्य में सुधार आने के बाद अजित जोगी की पत्नी डॉ रेनू जोगी समेत परिवार के अन्य सदस्यों ने उनसे मुलाकात की है.
बता दें कि पिछले दो हफ्ते से छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजित जोगी बीमार चल रहे हैं. रायपुर में अपने जन्म दिन के मौके पर आयोजित जनसभा में जोगी दस मिनट से ज्यादा भाषण नहीं दे पाए थे. हाल ही में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बिलासपुर दौरे के समय जोगी कांग्रेस ने पेंड्रा में पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन बुलाया था. इस सम्मेलन में भी जोगी काफी प्रयास करके महज पांच मिनट ही भाषण दे पाए. इस दौरान उन्होंने अपनी ख़राब तबियत का इशारा जनता के समक्ष किया था. जोगी के स्वास्थ्य में आई अचानक गिरावट से जनता कांग्रेस के कार्यकर्ता बेचैन हैं.
अजित जोगी की उम्र के इस पड़ाव में भी सक्रियता और जीवटता की लोग तारीफ करते नहीं थकते. सार्वजनिक जीवन में जोगी अक्सर मुस्कुराते रहते हैं और लोगों से बड़ी गर्मजोशी के साथ मिलते हैं.