छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में शादी में हिस्सा लेने गई एक युवती से गैंगरेप और विरोध करने पर बुरी तरह से पीटने की घटना सामने आई है. मेडिकल रिपोर्ट में रेप की पुष्टि हो गई है. जानकारी के मुताबिक, रेप का विरोध करने पर दरिंदों ने उसे बुरी तरह पीटा, जिससे वह 24 घंटे तक बेसुध रही. लड़की के सिर पर पत्थर से भी वार किया गया.
जशपुर के जिला अस्पताल के आरएमओ डॉ. अनुरंजन टोप्पो ने बताया कि लड़की की हालत गंभीर है, जिसे देखते हुए युवती को सिम्स बिलासपुर रिफर कर दिया गया है. वहीं, सिटी कोतवाली के एसआई जीएस दुबे ने बताया कि युवती को होश नहीं आया है, जिस कारण आरोपियों के हुलिए, उनकी संख्या के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है.
बेटी को देख मां हुई बेहोश
जानकारी के मुताबिक, जिले के केराडीह इलाके में आयोजित शादी में शरीक होने के लिए लड़की अपने माता-पिता के साथ गई थी. शुक्रवार की सुबह जब वह शौच के लिए निकली और काफी देर बाद भी घर नहीं लौटी तो परिजनों को चिंता हुई. इसी बीच गांव में रहने वाली मीना खाखा को अपने घर से कुछ दूर खेत में एक लड़की बेहोश दिखी. उसने तुरंत गांव के बाकी लोगों को उसकी सूचना दी.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि लड़की के शरीर पर कपड़े का एक रेशा नहीं था. इसके साथ ही उसका सिर और चेहरा खून से लथपथ था, जिसे देखकर उसकी मां वहीं बेहोश हो गई.
शरीर के हर हिस्से में चोट के निशान
डॉक्टरों से मिली जानकारी के मुताबिक, लड़की के शरीर के लगभग हर हिस्से में चोट के निशान हैं. जिसके बाद कुनकुरी अस्पताल के स्टाफ ने लड़की की हालत देखते हुए उसे जशपुर जिला अस्पताल में रिफर कर दिया. डॉक्टरों का कहना है कि लड़की के चेहरे और सिर पर लाठी या पत्थर जैसी किसी चीज से कई वार किए गए हैं, जो काफी गहरे हैं.