scorecardresearch
 

क्रैश होते-होते बचा हेलीकॉप्टर, पायलट की सूझबूझ से टला हादसा

रायपुर से सटे अभनपुर गांव में लोग उस समय हैरत में पड़ गए जब एक हेलीकॉप्टर तेज आवाज के साथ आसमान से सीधे नीचे आने लगा. ये हेलीकॉप्टर कभी गोते खाता तो कभी ऊपर नीचे होता. हवाई जहाज का शोरगुल सुनकर ग्रामीण अपने घरों से बाहर आ गए. उन्हें किसी हादसे का अंदेशा था, लेकिन चंद मिनटों बाद हेलीकॉप्टर खेत से सटे एक मैदान में उतर गया.

Advertisement
X
क्रैश होने से बचा हेलीकॉप्टर
क्रैश होने से बचा हेलीकॉप्टर

Advertisement

रायपुर से सटे अभनपुर गांव में लोग उस समय हैरत में पड़ गए जब एक हेलीकॉप्टर तेज आवाज के साथ आसमान से सीधे नीचे आने लगा. ये हेलीकॉप्टर कभी गोते खाता तो कभी ऊपर नीचे होता. हवाई जहाज का शोरगुल सुनकर ग्रामीण अपने घरों से बाहर आ गए. उन्हें किसी हादसे का अंदेशा था, लेकिन चंद मिनटों बाद हेलीकॉप्टर खेत से सटे एक मैदान में उतर गया.

दरअसल, यह हेलीकॉप्टर छत्तीसगढ़ सरकार का था, जो बस्तर से रायपुर के लिए निकला था. लेकिन हेलीकॉप्टर के फैन में तकनीकी खराबी होने के कारण इसकी एमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी. हेलीकॉप्टर के फैन में वाइब्रेशन आ गया था. ऐसा होने से हेलीकॉप्टर उड़ नहीं पा रहा था. हेलीकॉप्टर के फैन में वाइब्रेशन आने पर क्रैश की आशंका बढ़ जाती है.

लेकिन पायलट की सूझबूझ काम आई. पायलट ने बिना देर किए अभनपुर गांव के मैदान में हेलीकॉप्टर की एमरजेंसी लैंडिंग करा दी. बता दें कि हेलीकॉप्टर में दो पायलट के अलावा एक पुलिस कर्मी भी था, जिसकी जान पायलट की समझदारी ने बचा ली.

Advertisement

हेलीकॉप्टर के पंखे की रफ्तार थमने के बाद दो पायलट और एक पुलिस कर्मी दरवाजा खोल बाहर निकले. इस नजारे को देखकर ग्रामीणों ने भी राहत की सांस ली. लेकिन हेलीकॉप्टर की जमीन में दस्तक देते ही उसके चारो ओर ग्रामीणों का तांता लग गया. कई ग्रामीण हेलीकॉप्टर का दरवाजा खोल उसमें बैठने की फिराक में थे, तो कुछ हेलीकॉप्टर के साथ अपनी तस्वीरें लेने लगे. कुछ देर बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को वहां से भगाया. 

बताया जा रहा है कि यह बस्तर से रायपुर आ रहे एक हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिग हुई है. इस हेलीकॉप्टर ने बस्तर से दोपहर में लगभग तीन बजे उड़ान भरी थी. लेकिन एक घंटे के सफर में रायपुर पहुंचते -पहुंचते हेलीकॉप्टर आसमान में ही लड़खड़ाने लगा. उसमें आई तकनीकी खराबी के कारण उसके क्रैश होने के अंदेशा को देखते हुए पायलट ने सूझबूझ दिखाई और हेलीकॉप्टर अभनपुर नाम के गांव के एक मैदान में उतार दिया. यह गांव रायपुर से 30 किमी पहले है.

Advertisement
Advertisement