छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बलराम दास (बीडी) टंडन का रायपुर में निधन हो गया. 90 वर्षीय बीडी टंडन को मंगलवार सुबह हार्टअटैक आया था. उन्हें आनन-फानन में रायपुर के डॉक्टर भीमराव अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली.
उनका अंतिम संस्कार बुधवार को अमृतसर में होगा. राज्यपाल बीडी टंडन का पार्थिव शरीर लोगों के दर्शनार्थ राजभवन में रखा जाएगा. फिर उनके गृह नगर रवाना किया जाएगा. राज्यपाल के निधन पर छत्तीसगढ़ में सात दिन के राजकीय शोक की घोषणा की गई है.
राज्यपाल बीडी टंडन का जन्म 1 नवंबर 1927 को हुआ था. आज देर शाम उनका पार्थिव शरीर गृह नगर चंडीगढ़ रवाना किया जाएगा. राज्यपाल टंडन का पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए कुछ देर तक राजभवन स्थित दरबार हॉल में रखा गया. यहां मुख्यमंत्री रमन सिंह समेत बीजेपी और कांग्रेस के कई नेताओं, प्रशासनिक अधिकारियों और गणमान्य नागरिकों ने उन्हें अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए.
4 साल पहले बने राज्यपाल
टंडन ने 25 जुलाई 2014 को छत्तीसगढ़ के राज्यपाल का पदभार ग्रहण किया था. उन्होंने पंजाब विश्वविद्यालय, लाहौर से स्नातक की उपाधि प्राप्त की. इसके पश्चात वे निरन्तर सामाजिक और सार्वजनिक गतिविधियों में सक्रिय रहे.
टंडन ने छत्तीसगढ़ के राज्यपाल का पद ग्रहण करने के बाद से ही छत्तीसगढ़ के हित में अनेक कार्य किए. सौम्य और सरल स्वभाव के टंडन को छत्तीसगढ़ से अत्यंत लगाव था.
यह एक सुखद संयोग था कि उनका जन्मदिन भी राज्य गठन के दिन ही अर्थात 1 नवंबर को ही पड़ता है. वे हमेशा कहते थे कि छत्तीसगढ़ जैसे सरल और सहज स्वभाव के लोग उन्होंने कहीं नहीं देखे हैं. वह छत्तीसगढ़ की संस्कृति से अत्यंत प्रभावित थे. वे राज्य की तरक्की से बहुत प्रसन्न थे.
पार्षद से शुरू किया राजनीतिक सफर
बीडी टंडन 1953 से 1967 के दौरान अमृतसर में नगर निगम पार्षद और 1957, 1962, 1967, 1969 तथा 1977 में अमृतसर से विधानसभा के सदस्य निर्वाचित हुए. 1997 के विधानसभा चुनाव में टंडन राजपुरा विधानसभा सीट से निर्वाचित हुए थे. उन्होंने पंजाब मंत्रिमंडल में वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री के रूप में उद्योग, स्वास्थ्य, स्थानीय शासन, श्रम एवं रोजगार आदि विभागों में अपनी सेवाएं दी और कुशल प्रशासनिक क्षमता का परिचय दिया.
टंडन 1979 से 1980 के दौरान पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता भी रहे. वह जेनेवा में श्रम विभाग के अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में भारतीय प्रतिनिधिमंडल के उपनेता के रूप में शामिल हुए और सम्मेलन को संबोधित किया. उन्होंने नेपाल की राजधानी काठमांडु में सार्क देशों के स्थानीय निकाय सम्मेलन में भी भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया.
1975 से 1977 तक वह आपातकाल के दौरान जेल में रहे. अपनी निरन्तर सक्रियता से वह राज्य शासन के सामने जनहित के मुद्दों को सामने लाते रहे. 1991 में लोकसभा चुनाव की घोषणा ऐसे समय पर हुई थी, जब पंजाब में आतंकवाद अपनी चरम स्थिति में था.
तब उन्होंने अमृतसर लोकसभा क्षेत्र से चुनाव में भाग लेने का बीड़ा उठाया, जिसे उस समय सर्वाधिक आतंकवाद प्रभावित क्षेत्र माना जाता था. इस चुनाव अभियान के दौरान आतंकवादियों द्वारा उन पर कई बार हमले किए गए, लेकिन सौभाग्य से टंडन सुरक्षित रहे.
बीजेपी से रहा नाता
टंडन पूर्व में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के दिग्गज नेता रहे हैं. पंजाब में वह 2012 में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान चुनाव समिति के प्रमुख थे.
जनसंघ के दिनों के नेता टंडन ने पंजाब विधानसभा में पांच बार अमृतसर और एक बार राजपुरा का प्रतिनिधित्व किया था. वह पंजाब के उपमुख्यमंत्री (1969-7) भी रह चुके थे. इसके अलावा टंडन दो बार अकालियों के साथ गठजोड़ में बनी सरकार में कैबिनेट मंत्री भी रहे. उनके बेटे संजय टंडन इस समय चंडीगढ़ बीजेपी के अध्यक्ष हैं.