scorecardresearch
 

नक्सली हमलाः आज BJP के आला नेताओं का दौरा, बस्तर SP सस्पेंड, IG का ट्रांसफर

छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले के चार दिन बाद आज बीजेपी के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह, सुषमा स्वराज और अरुण जेटली बस्तर पहुंचेंगे. ये सभी नक्सली हमले में मारे गए कांग्रेस नेता नंद कुमार के घर रायगढ़ भी जाएंगे. उधर राज्य सरकार ने आईजी हिमांशु गुप्ता का तबादला कर दिया है जबकि बस्तर के एसपी मयंक श्रीवास्तव को निलंबित कर दिया गया है.

Advertisement
X

छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले के चार दिन बाद आज बीजेपी के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह, सुषमा स्वराज और अरुण जेटली बस्तर पहुंचेंगे. ये सभी नक्सली हमले में मारे गए कांग्रेस नेता नंद कुमार के घर रायगढ़ भी जाएंगे. उधर राज्य सरकार ने आईजी हिमांशु गुप्ता का तबादला कर दिया है जबकि बस्तर के एसपी मयंक श्रीवास्तव को निलंबित कर दिया गया है.

Advertisement

श्रीवास्तव के स्थान पर अजय यादव बस्तर जिले के नए पुलिस अधीक्षक (एसपी) होंगे तथा गुप्ता के स्थान पर अरूण देव गौतम बस्तर क्षेत्र के नए पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) होंगे. निलंबन अवधि के दौरान श्रीवास्तव पुलिस महानिदेशक रामनिवास के कार्यालय में अटैच रहेंगे. वहीं पुलिस महानिरीक्षक हिमांशु गुप्ता पुलिस महानिरीक्षक सीआईडी होंगे.

रमन सिंह ने बुलाई सर्वदलीय बैठक
नक्सली हमले में कांग्रेस नेताओं की हत्या की घटना की पृष्ठभूमि में मुख्यमंत्री रमन सिंह ने इस महीने की 30 तारीख को सर्वदलीय बैठक बुलाई है. राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि राज्य के बस्तर जिले के दरभा क्षेत्र में नक्सली हमले में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नंद कुमार पटेल समेत 27 लोगों की हत्या की घटना के बाद उत्पन्न हालात पर चर्चा के लिए मुख्यमंत्री रमन सिंह ने इस महीने की 30 तारीख को सर्वदलीय बैठक बुलाई है.

Advertisement

अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री बैठक में नक्सली घटना तथा राज्य सरकार द्वारा की गई कार्रवाई की भी जानकारी सभी दलों के नेताओं को देंगे.

बीजेपी नेताओं को नक्सलियों की धमकी
उधर कांकेर जिले में अब बीजेपी नेताओं को जन अदालत में सजा देने का फरमान जारी कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार बांदे थाना से महज पांच किलोमीटर की दूरी पर नक्सिलयों ने नागरदण्ड के पास बैनर लगा कर कांकेर जिले के विकास के नाम पर चल रही विकास यात्रा को विनाशकारी रथ यात्रा बताते हुए इसका जनता से बहिष्कार करने की अपील की है.

वहीं विकास यात्रा में बढ़चढ़कर हिस्सा लेने वाले जिले के बीजेपी नेताओं- विजय मण्डवी, आलोक ठाकुर, भोजराज नाग, सिरो कोमरे, सतीश लाटिया, सुभाष सिंह, नीतू ठाकुर, कालू सोम, कार्तिक विश्वास, विकास पाल- को जन अदालत में सजा भोगने का फरामान जारी किया गया है.

वहीं रमन सिंह के आश्वासनों का पदार्फाश करने का आह्वान भी किया गया है. नक्सलियों के इस कदम से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. हालांकि इस बैनर में बीजेपी नेताओं के ही नाम हैं, पर कांग्रेसी नेता भी परेशान हैं.

गौरतलब है कि राज्य के बस्तर जिले के दरभा क्षेत्र में शनिवार को नक्सलियों ने कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा पर घात लगाकर हमला कर दिया था. इस हमले में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नंद कुमार पटेल, पूर्व नेता प्रतिपक्ष महेंद्र कर्मा समेत 27 लोगों की मृत्यु हो गई थी. वहीं पूर्व केद्रीय मंत्री विद्याचरण शुक्ल समेत 37 लोग घायल हो गए हैं. हमले में घायल वी सी शुक्ल की हालत अब भी गंभीर है और गुडगांव के मेदांता अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है.

Advertisement

राज्य सरकार ने इस मामले की न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं, वहीं केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को जांच का जिम्मा सौंपा है.

Advertisement
Advertisement