छत्तीसगढ़ के कबीरधाम में पुलिस ने मंगलवार को बताया कि छत्तीसगढ़ में 38 वर्षीय एक महिला स्कूल शिक्षिका की हत्या कर उसके शव को उसके प्रेमी ने घाटी में फेंक दिया. जिसके बाद कथित तौर पर प्रेमी ने नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने बताया कि मृतक आरोपी के मकान मालिक को महिला के शव को छिपाने में मदद करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.कबीरधाम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने एक न्यूज एजेंसी को बताया कि हत्या 2 अगस्त को बेमेतरा जिले के लोलेसरा गांव में हुई थी. मामला प्रकाश में तब आया, जब पीड़ित महिला की मां ने 8 अगस्त को पड़ोसी कबीरधाम जिले में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई.
मकान मालिक से पूछताछ से हुआ खुलासा
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि कबीरधाम जिले के दशरंगपुर पुलिस चौकी क्षेत्र की निवासी सावित्री विश्वकर्मा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी बेटी सपना विश्वकर्मा 27 जुलाई को लापता हो गई. इसके बाद सपना के कॉल डिटेल रिकॉर्ड और मोबाइल फोन लोकेशन से पता चला कि वह 1 अगस्त तक एक महीने के लिए लोलेसरा (बेमेतरा) में रही थी. कुमार ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस ने लोलेसरा निवासी रघुनाथ साहू पर जांच केंद्रीत किया. जिसके बाद पुलिस ने उससे पूछताछ की.
यह भी पढ़ें: कोलकाता कांडः हाथ-पैर पर चोट के निशान और गर्दन भी टूटी... रेप के बाद गला घोंटकर हुई थी ट्रेनी डॉक्टर की हत्या
पूछताछ में साहू ने पुलिस को बताया कि उपाध्याय और सपना उसके घर में किराएदार के तौर पर साथ रह रहे थे और दोनों के बीच अक्सर झगड़ा होता रहता था. 2 अगस्त को करीब 3 बजे उपाध्याय ने पास के दूसरे घर में रहने वाले साहू को फोन किया और उसे अपने घर आने को कहा.साहू जब वहां पहुंचा तो उपाध्याय ने उसे बताया कि उसने सपना की गला घोंटकर हत्या कर दी है. इसके बाद शव को छिपाने के लिए उसने मकान मालिक साहू से मदद मांगी.
जिसके बाद उपाध्याय साहू को अपने साथ पड़ोसी दुर्ग जिले के भिलाई शहर में उसके पैतृक घर ले गया और वहां से अपनी एसयूवी स्कॉर्पियो लेकर लोलेसरा पहुंचा. उन्होंने बताया कि इसके बाद दोनों ने शव को चादर में लपेटा और वाहन में डालकर रायपुर-जगदलपुर मार्ग पर बेमेतरा से 250 किलोमीटर से अधिक दूर केशकाल घाटी ले गए और वहां घाटी में फेंक दिया.
पुलिस ने एसयूवी भी की जब्त
इस बीच रविवार को बेमेतरा में शिवनाथ नदी में एक शव मिला और मृतक की पहचान उपाध्याय के रूप में हुई. उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि हत्या के मामले में गिरफ्तारी के डर से उसने नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली. उन्होंने बताया कि महिला का आंशिक रूप से सड़ा हुआ शव सोमवार को केशकाल घाटी से बरामद किया गया और अपराध में प्रयुक्त एसयूवी भी जब्त कर ली गई. साथ ही पुलिस साहू को भी गिरफ्तार कर लिया है.