scorecardresearch
 

जंगल में लकड़ियां लेने गया था युवक, भालू ने पटक-पटककर मार डाला, दो की हालत गंभीर

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में जंगली भालू ने 28 साल के युवक पर हमला कर उसे मार डाला. इस दौरान दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना मिलने के बाद वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और जायजा लिया. वहीं पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement
X
भालू ने युवक को मार डाला. (Representational image)
भालू ने युवक को मार डाला. (Representational image)

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में रविवार को जंगली भालू ने हमला कर एक युवक को मार डाला. वहीं इस दौरान दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जब लोगों ने देखा तो घटना की जानकारी हुई. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद युवक के परिजनों में कोहराम मच गया. 

Advertisement

एजेंसी के अनुसार, यह घटना गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के बदरौदी गांव की है. मरवाही प्रभाग के वन अधिकारी (डीएफओ) रौनक गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना आज सुबह बदरौदी गांव के पास हुई है. यहां छब्बल, घासीराम और 42 वर्षीय संतलाल जंगल में लड़कियां लेने गए थे. स्थानीय त्योहार मनाने के लिए लकड़ियों की जरूरत थी.

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में महिला पर भालू ने किया जानलेवा हमला, बाल-बाल बची

रौनक गोयल ने बताया कि जब ग्रामीण जंगल में लकड़ियां तोड़ रहे थे, उसी दौरान भालू का उनसे आमना-सामना हो गया. ग्रामीणों ने भालू का सामना करने की कोशिश की, लेकिन भालू ने छब्बल पर अटैक कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और छब्बल की मौत हो गई. वहीं इस दौरान घासीराम और संतलाल गंभीर रूप से घायल हो गए.

जब लोगों को पता चला तो उन्होंने घायलों को मरवाही के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से बेहतर इलाज के लिए बिलासपुर ले जाया गया. वहीं पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. अधिकारियों ने बताया कि मृतक के परिजनों को राज्य सरकार के नियमों के अनुसार मुआवजा दिया जाएगा.

Live TV

Advertisement
Advertisement