हाल ही में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बक्सर में ग्रामीणों ने पथराव किया था. इसी तर्ज पर छत्तीसगढ़ की महिला एवं बाल विकास मंत्री रामशिला साहू पर भी हमला हुआ है. पथराव में उनकी कार के शीशे टूट गए. हमलावरों को भांपते हुए मंत्री के ड्राइवर ने सतर्कता दिखाई और गाड़ी को ले भागा. नतीजतन मंत्री और उनके स्टाफ को चोट नहीं आयी.
भिलाई के कोनारी गांव में इन दिनों मंडई मेला और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम है. इसी सिलसिले में बसंत पंचमी उत्सव पर कार्यक्रम रखा गया था. कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मंत्री रामशिला साहू थी. वो रविवार रात करीब नौ बजे कार्यक्रम स्थल पहुंची थीं. इसी दौरान अचानक उनकी गाड़ी पर पत्थरों की बौछार हो गयी. अगले और पिछले शीशे टूट गए, इससे मंत्री और उनका स्टाफ सकते में आ गया. ड्राइवर ने फ़ौरन गाड़ी आगे बढ़ा दी और मंत्री को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया. इसके बाद पुलिस को सुचना दी गयी.
घटना के बाद मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया. पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि पथराव की वजह क्या थी और किन लोगों ने मंत्री पर पथराव किया. दुर्ग जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह के मुताबिक असामाजिक तत्वों ने इस घटना को अंजाम दिया है. जिस स्थान पर पथराव हुआ वहां अंधेरा काफी था, लिहाजा हमलावरों की शिनाख्त नहीं हो पाई.
फिलहाल पूछताछ और ख़ुफ़िया जानकारी जुटा कर पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी हुई है. उधर मंत्री रामशिला साहू ने इसे बदमाशों की सोची-समझी साजिश करार दिया है. उन्होंने कहा है कि पुलिस जल्द ही हमलावरों को खोज निकालेगी.