छत्तीसगढ़ पुलिस ने रविवार को नक्सलियों के खिलाफ अभियान में मुठभेड़ के दौरान एक नक्सली को ढेर कर दिया है. मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी भी शहीद हो गए हैं. पुलिस ने एक इनपुट के आधार पर इलाके में अपना अभियान शुरू किया था.
छत्तीसगढ़ पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को बताया कि कांकेर जिले के छोटेबेठिया थाना इलाके में स्थित हिदुर गांव के पास सुरक्षाकर्मियों की संयुक्त टीम ने नक्सल विरोधी अभियान शुरू किया, जहां ऑपरेशन में टीम ने एक नक्सली को मार गिराया. लेकिन ऑपरेशन पुलिस की बस्तर फाइटर्स के कांस्टेबल रमेश कुरेठी मुठभेड़ में हो गए. वहीं,घटना स्थल से मुठभेड़ में ढे़र हुए नक्सली शव और एक एके-47 राइफल बरामद की है.
अधिकारी ने बताया कि हिदुर जंगल में नक्सलियों की मौजूदगी के बारे में एक विशेष इनपुट के आधार पर ऑपरेशन शुरू किया गया था. उन्होंने बताया कि इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. वहीं, इससे पहले सुरक्षाकर्मियों ने कांकेर जिले में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सलियों को मार गिराया था.
एक साल में 300 से ज्यादा हमले
आपको बता दें कि पिछले साल मार्च में लोकसभा में एक सवाल के जवाब में गृह मंत्रालय ने छत्तीसगढ़ में नक्सली हमलों के आंकड़े पेश किए थे. इन आंकड़ों के अनुसार, 2022 में राज्य के के अंदर 305 नक्सली हमले हुए थे. इससे पहले सरकार ने संसद में बताया था कि पिछले साल फरवरी 2023 तक (सिर्फ दो महीने में) छत्तीसगढ़ में नक्सली हमलों में 7 जवान शहीद हो चुके थे.
आंकड़ों के मुताबिक, 2013 से 2022 के बीच 10 साल में छत्तीसगढ़ में 3 हजार 447 नक्सली हमले हुए. इन हमलों में 418 जवान शहीद हुए, जबकि सुरक्षाबलों ने 663 नक्सलियों को मार गिराया.