छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के लिए मतदान 17 नवंबर को होने जा रहा है. इससे एक दिन पहले गुरुवार को नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ के धमतरी में कम तीव्रता के दो आईईडी विस्फोट किए. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि सिहावा विधानसभा सीट के तहत खल्लारी-गातापुर रोड पर दोपहर में हुए विस्फोटों में कोई घायल नहीं हुआ.
उन्होंने बताया कि यह घटना उस वक्त हुई, जब सुरक्षाकर्मी शुक्रवार को मतदान के मद्देनजर डी-माइनिंग प्रैक्टिस पर निकले थे. इसी दौरान गश्ती दल से काफी दूर कम तीव्रता वाले दो विस्फोट हुए. जिसमें कोई हताहत नहीं हुआ. बाद में सुरक्षाकर्मियों ने क्षेत्र से 5 किलोग्राम विस्फोटक उपकरण बरामद किए.
पुलिस ने बताया, "खल्लारी मतदान केंद्र की टीम धमाके से काफी पहले अपने गंतव्य पर पहुंच गई थी." राजधानी रायपुर से करीब 150 किलोमीटर दूर स्थित सिहावा की सीमा नक्सल प्रभावित कांकेर, कोंडागांव और गरियाबंद जिलों के साथ-साथ ओडिशा से भी लगती है.
सिहावा उन 70 सीटों में से एक है, जहां दूसरे चरण में मतदान होगा. पुलिस ने बताया कि इस क्षेत्र में 259 बूथ बनाए गए हैं, जिनमें 127 वामपंथी उग्रवाद (एलडब्ल्यूई) से प्रभावित क्षेत्रों में हैं. पुलिस ने बताया कि मतदान के सुचारू संचालन के लिए पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है.
रायपुर में एक चुनाव अधिकारी ने कहा कि राज्य के 22 जिलों में फैले 70 निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 958 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें 827 पुरुष, 130 महिलाएं और एक ट्रांसजेंडर व्यक्ति शामिल हैं. इस चुनाव में कम से कम एक करोड़ 63 लाख 14 हजार 479 मतदाता शामिल हैं, जिनमें 81 लाख 41 हजार 624 पुरुष, 81 लाख 72 हजार 171 महिलाएं और 684 थर्ड जेंडर के व्यक्ति शामिल हैं. दूसरे चरण के लिए कुल 18,833 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.
उन्होंने कहा, "इन मतदान केंद्रों में से 109 को अतिसंवेदनशील और 1670 को संवेदनशील करार दिया गया है. स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गई है. राज्य में कुल 90 हजार 272 मतदान कर्मियों को तैनात किया गया है." बताते चलें कि 20 सीटों के लिए पहले चरण का मतदान 7 नवंबर को हुआ था. चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे.