छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों (Naxalites) ने पुलिस पार्टी पर हमला कर दो INSAS राइफल लूट ली हैं. यह घटना आज थाना जगरगुण्डा के तहत हुई, जब पुलिस की एक पार्टी साप्ताहिक बाजार की ड्यूटी पर थी. एसपी किरण चव्हाण ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि नक्सलियों की स्माल एक्शन टीम ने ड्यूटी कर रहे पुलिस जवानों पर हमला कर दिया, जिसमें थाना जगरगुण्डा के दो जवान घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
सुकमा जिले के जगरगुंडा में नक्सलियों ने साप्ताहिक बाजार में ड्यूटी कर रहे दो डीआरजी के जवानों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. इसी के साथ जवानों के पास से दो इंसास रायफल भी लूट लीं. नक्सलियों के हमले में डीआरजी के दो जवान करतम देवा और सोढ़ी कन्ना बुरी तरह से जख्मी हो गए. नक्सलियों के हमले की पुष्टि सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने की है.
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र: चुनाव से पहले गोंदिया में भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद, नक्सली ठिकाने से मिला डेटोनेटर
जिन दो जवानों पर नक्सलियों ने हमला किया, वे हाल में एसपीओ से प्रमोट होकर डीआरजी में गए हैं. दोनों घायल जवानों को बेहतर इलाज के लिए जगरगुड़ा से एयरलिफ्ट किया जा रहा है. सुकमा एसपी के मुताबिक, रविवार को जगरगुंडा में साप्ताहिक हाट बाजार लगता है. दोनों जवानों की ड्यूटी वहां लगी थी. दोनों जवान बाजार में सुरक्षा का इंतजाम देख रहे थे. इसी दौरान नक्सलियों ने उन पर हमला कर दिया.
पुलिस के मुताबिक, नक्सलियों की स्मॉल एक्शन टीम ने इस वारदात को अंजाम दिया है. घटना के नक्सलियों की स्मॉल एक्शन टीम भीड़ में गायब हो गई. नक्सलियों की तलाश में जवानों का सर्च ऑपरेशन इलाके में शुरू हो चुका है. पुलिस का कहना है कि वारदात को अंजाम देने के लिए नक्सली ग्रामीणों की तरह साप्ताहिक बाजार में पहुंचे थे.
ग्रामीणों के भेष में आए नक्सली धारदार हथियार से लैस थे, जिन्होंने आते ही जवानों पर हमला कर दिया. जवानों पर हुए हमले के बाद बाजार में अफरा-तफरी मच गई. पुलिस का कहना है कि जख्मी जवानों की हालत गंभीर है. यह घटना आज सुबह 8 से 9 बजे के बीच की है. जख्मी जवानों को बेहतर इलाज के एयरलिफ्ट कर रायपुर अस्पताल ले जाने की तैयारी है.