छत्तीसगढ़ के केशकाल के पास कुएंमारी में चल रहे सड़क निर्माण कार्य के दौरान नक्सली अचानक आ धमके. सभी ने सादा कपड़े पहने हुए थे. नक्सलियों ने मौके पर काम कर रहे लोगों के सिर पर बंदूक तान दी. इसके बाद सड़क निर्माण कार्य में लगे वाहनों को आग लगा दी.
महिला नक्सली भी थी साथ में
बताया गया है कि नक्सली यहां हो रहे विकास कार्य से नाराज थे. जब सड़क का निर्माण कार्य चल रहा था, उसी दौरान लगभग 20 की संख्या में नक्सली यहां आ धमके. नक्सलियों की इस टोली में एक महिला नक्सली भी शामिल थी. नक्सलियों को देख वहां काम कर रहे लोगों के पसीने छूट गए. इस दौरान नक्सलियों ने उन पर बंदूक तान दी. फिर सभी से उनका नाम पूछा गया. इस दौरान नक्सलियों ने ठेकेदार के बारे में भी पूछा. फिर ठेकेदार को जान से मारने की धमकी देने लगी.
आग के हवाले कर दिए वाहन
इसके बाद नक्सलियों ने मौके पर सड़क निर्माण कार्य में लगे वाहनों को अपना निशाना बनाया. नक्सलियों ने 2 पोकलेन मशीन, 6 हाइवा, 7 ट्रैक्टर, 1 वाईब्रो और 1 शिफ्टर को आग के हवाले कर दिया. बताया गया है कि कोई भी नक्सली वर्दी नहीं पहने हुआ था. ये सभी सादा कपड़ों में यहां आए थे. बता दें कि यहां होने वाले विकास कार्यों को लेकर नक्सलियों द्वारा लगातार विरोध किया जा रहा है.
बता दें कि दो दिन पूर्व ही छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में नक्सलियों ने बड़ा हमला किया था. नक्सलियों ने जवानों से भरी बस को IED ब्लास्ट कर उड़ा दिया. इसमें 5 जवान शहीद हो गए, जबकि 10 जवान घायल हो गए थे. ये हमला उस समय किया गया, जब DRG के जवान एक ऑपरेशन से वापस लौट रहे थे. उनके वाहन को नक्सलियों ने निशाना बनाया. (इनपुट-जितेंद्र)