नक्सलिओं ने तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) नेताओं पर हमला करने की चेतावनी दी है. नक्सली प्रवक्ता जगन ने एक ऑडियो टेप जारी कर टीआरएस नेताओं पर हमला करने का मंसूबा जाहिर किया है. दरअसल, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ की सरहद पर स्थित पुजारीलंका इलाके में एक जॉइंट ऑपरेशन में दर्जन भर नक्सली मारे गए थे. उनके पास से हथियारों का जखीरा भी बरामद किया गया. हालांकि मारे गए नक्सलिओं की पूरी तरह से पहचान नहीं हो पाई है.
पुलिस को ऑडियो टेप हैदराबाद से जारी होने का अंदेशा
ऑडियों टेप के जरिए नक्सली प्रवक्ता जगन ने अपने उन साथियों के नामों की फहरिस्त जारी की है, जो इस मुठभेड़ में मारे गए हैं. अंदेशा जाहिर किया जा रहा है कि ये ऑडियो टेप हैदराबाद से जारी किया गया है. इसमें कहा गया है कि नक्सली नेता हरिभूषण राव और समक्का के मारे जाने का पुलिस का दावा झूठा है.
छत्तीसगढ़ मुठभेड़ में जान-माल के नुकसान से बौखलाए नक्सली
टेप में दावा किया गया है कि नक्सली नेता हरिभूषण राव और समक्का के मारे जाने का पुलिस का दावा बेबुनियाद है. गौरतलब है कि होली के एक दिन पहले तेलंगाना और छत्तीसगढ़ की सरहद पर बीजापुर के जंगलों में एक जॉइंट ऑपरेशन के दौरान कई नक्सलिओं के मारे जाने की खबर आई थी. इस खबर के बाद नक्सली नेता सकते में हैं. बताया गया कि मुठभेड़ के दौरान नक्सलिओं को जान माल का जबरदस्त नुकसान हुआ है. पुलिस ने मुठभेड़ स्थल से दर्जन भर आधुनिक हथियार बरामद किए हैं. इसमें इंसास रायफल, एसएलआर और पिस्टल शामिल है. ये वही हथियार हैं, जो नक्सलिओं ने पिछले हमलों के दौरान सीआरपीएफ के शहीद जवानों से लुटे थे.
नक्सलिओं ने ऑडियो टेप के जरिए चेतावनी दी है कि आने वाले दिनों में वे टीआरएस नेताओं पर हमले तेज करेंगे. सोशल मिडिया में वायरल इस मेसेज के साथ एक सूची भी जारी की गई है.
होली के मौके पर सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता
फिलहाल इस मुठभेड़ को लेकर पुलिस और केंद्रीय सुरक्षाबलों की बांछे खिली हुई हैं. इसके पहले लगातार दो साल तक होली के मौके पर नक्सलिओं ने पुलिस और केंद्रीय सुरक्षाबलों पर बड़े हमले किए हैं. वर्ष 2016 और 2017 में होली के मौके पर नक्सलिओं ने दो बार सीआरपीएफ पर हमला बोला था. इन दोनों हमलो में सीआरपीएफ के 35 से ज्यादा जवान और आधा दर्जन पुलिसकर्मी शहीद हुए थे. पिछले दोनों हमलों से सबक लेते हुए इस बार केंद्रीय सुरक्षाबलों ने सुनियोजित ऑपरेशन चलाकर नक्सलिओं को मौत के घाट उतारा है.