छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक 62 वर्षीय महिला और उसकी 18 साल की पोती का शव घर में मिला है. उनकी बॉडी पर चोटों के निशान भी पाए गए हैं. पुलिस के मुताबिक, पारिवारिक विवाद की वजह से दोनों की हत्या की गई है.
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, यह घटना पुलगांव थाना क्षेत्र के गनियारी गांव की है. पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान राजवती साहू (62) और उनकी पोती सविता साहू (18) के रूप में की गई है.
शुरुआती जानकारी के अनुसार, राजवती गनियारी स्थित अपने घर में अकेली रहती थी. दुर्ग शहर के पुलिस अधीक्षक चिराग जैन ने बताया कि परिवार के अन्य सदस्य भी उसी गांव में रहते थे. इनमें से एक शख्स उसके साथ रात में रहने के लिए उसके घर आता था. बुधवार को सविता रात्रि विश्राम के लिए अपनी दादी के घर आई थी.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि जब गुरुवार की सुबह वह वापस नहीं लौटी तो परिवार के लोग वहां जांच करने गए और दोनों को खून से लथपथ पाया, जिसके बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी गई. उन्होंने बताया कि फोरेंसिक कर्मियों के साथ एक पुलिस टीम मौके पर गई और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
दुर्ग एसपी जैन के मुताबिक, शुरुआती जांच में इन हत्याओं के पीछे पारिवारिक विवाद लग रहा है. उन्होंने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और घटना की जांच की जा रही है.