छत्तीसगढ़ के कांकेर में सुरक्षाबलों ने पांच नक्सलियों को ढेर कर दिया है जिनके शव बरामद किए जा चुके हैं. नक्सलियों के पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं. मुठभेड़ में दो जवानों के भी घायल होने की खबर है. इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है.
5 नक्सलियों के शव बरामद
कांकेर में शनिवार सुबह से जारी मुठभेड़ में अब तक 5 नक्सलियों के शव बरामद किए जा चुके हैं. साथ ही भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए गए हैं. सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी है. मुठभेड़ में दो जवान घायल हो गए हैं. हालांकि वे खतरे से बाहर हैं.
अभी भी जारी गोलीबारी
आईजी बस्तर पी सुंदरराज ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि दोनों घायल जवानों के लिए बेहतर इलाज की व्यवस्था की जा रही है. सुरक्षाबल और नक्सलियों के बीच गोलीबारी अभी भी जारी है.
इससे पहले जानकारी मिली थी कि कांकेर के माड़ इलाके में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है. यह इलाका कांकेर और नारायणपुर जिले के सीमा पर है. पुलिस अधीक्षक आई के एलिसेला ने मुठभेड़ की पुष्टि की थी. कोर इलाका होने के कारण जवानों से संपर्क नहीं हो पा रहा था.