छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में रेलवे ट्रैक पर बैठे दो लड़के ट्रेन की चपेट में आ गए. वो अपने मोबाइल फोन में गेम खेल रहे थे. पुलिस अधिकारी ने बताया कि वो दोनों मोबाइल फोन में इतने व्यस्त थे कि उन्हें दल्ली-राजहरा-दुर्ग लोकल ट्रेन का हॉर्न तक नहीं सुनाई दिया.
एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना शनिवार की शाम करीब 7 बजे हुई, जब दोनों लड़के पद्मनाभपुर पुलिस थाने की सीमा के तहत रिसाली इलाके में रेलवे ट्रैक पर बैठे थे. इन दोनों की उम्र 14 साल थी. उन्होंने बताया कि पीड़ित पूरन साहू और वीर सिंह भिलाई शहर के रिसाली सेक्टर के रहने वाले थे.
लड़कों ने नहीं सुना ट्रेन का हॉर्न: पुलिस
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, अधिकारी ने कहा कि दोनों अपने मोबाइल फोन में इतने व्यस्त थे कि उन्हें दल्ली राजहरा-दुर्ग लोकल ट्रेन का हॉर्न सुनाई नहीं दिया. उन्होंने बताया कि ट्रेन ने लड़कों को टक्कर मार दी और उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
अधिकारी के मुताबिक, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को अपने कब्जे में लिया और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है.