scorecardresearch
 

छत्तीसगढ़: जेल से कैदी ने उद्योगपति को भेजा धमकी भरा खत, मांगे 50 करोड़ रुपये

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर की जेल में बंद एक कैदी ने उद्योगपति और कांग्रेस के पूर्व सांसद नवीन जिंदल को धमकी भरा खत भेजा है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने नवीन जिंदल से 50 करोड़ रुपये की मांग की थी.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर की जेल में बंद एक कैदी ने उद्योगपति और कांग्रेस के पूर्व सांसद नवीन जिंदल को धमकी भरा खत भेजा है. जानकारी के मुताबिक नवीन जिंदल से 50 करोड़ रुपये की मांग की गई है.

Advertisement

एजेंसी के मुताबिक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह पत्र पिछले हफ्ते पतरापाली गांव में जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड (जेएसपीएल) के कारखाने में डाक से भेजा गया था. उन्होंने कहा कि इसमें नवीन जिंदल से 50 करोड़ रुपये की मांग की गई थी.

पुलिस ने बताया कि आरोपी ने धमकी भरे खत में लिखा है कि अगर उसे 48 घंटे के भीतर 50 करोड़ रुपये नहीं दिए गए तो गंभीर परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहें.

पुलिस ने बताया कि जांच से पता चला कि ये धमकी भरा खत बिलासपुर की सेंट्रल जेल से एक कैदी ने लिखा था. इसके बाद कोटरा रोड पुलिस ने आरोपी के खिलाफ IPC की धारा 386 (मौत या गंभीर चोट के डर से जबरन वसूली) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया है. वहीं, पुलिस ने कहा कि इस मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि धमकी वाला खत भेजने वाला आरोपी बिलासपुर का रहने वाला है.

Advertisement

ये भी देखें 

 

Advertisement
Advertisement