scorecardresearch
 

कैब ड्राइवर का मर्डर कर घर के आंगन में दफना दी थी लाश, लूटी हुई गाड़ी को बेचने की तैयारी में थे आरोपी

Raipur News: सुनील कैब चालक था. वह बीते 15 अप्रैल से लापता था. पुलिस ने जांच शुरू की तो उसकी कैब आखिरी बार बुक करने वाले अभनपुर के ग्राम खोला निवासी राकेश कुर्रे को पूछताछ के लिए बुलाया. पुलिस की पूछताछ में पहले तो राकेश ने गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन साक्ष्यों के आधार पर अपने साथी तपन बांधे के साथ हत्या करने और शव दफन करने की बात स्वीकारी.

Advertisement
X
कैब ड्राइवर को मारकर दफना दिया था. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
कैब ड्राइवर को मारकर दफना दिया था. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Chhattisgarh News: राजधानी रायपुर के अभनपुर में 2 युवकों ने किराए पर कैब बुक की. पुरानी बस्ती निवासी कैब ड्राइवर उन्हें लेने के लिए पहुंचा. लेकिन आरोपियों ने ड्राइवर की हत्या कर उसके शव को अपने घर के आंगन में ही दफना दिया. पुलिस ने ड्राइबर की गुमशुदगी की जांच शुरू तो संदेह के आधार पर आरोपियों को बुलाया. पूछताछ में आरोपियों ने अपना अपराध कबूल कर लिया. आरोपियों का नाम राकेश कुर्रे और तपन बांधे बताया जा रहा है. वहीं, मृतक ड्राइबर का नाम सुनील वर्मा बताया जा रहा है.

Advertisement

रायपुर एएसपी ग्रामीण नीरज चंद्राकर के मुताबिक, शीतलापारा, पुरानी बस्ती, रायपुर निवासी सुनील वर्मा (47) की गुमशुदगी की शिकायत परिजनों ने पुरानी बस्ती थाना में दर्ज कराई थी. सुनील कैब चालक था. वह बीते 15 अप्रैल से लापता था. पुलिस ने जांच शुरू की तो उसकी कैब आखिरी बार बुक करने वाले अभनपुर के ग्राम खोला निवासी राकेश कुर्रे को पूछताछ के लिए बुलाया. पुलिस की पूछताछ में पहले तो राकेश ने गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन साक्ष्यों के आधार पर अपने साथी तपन बांधे के साथ हत्या करने और शव दफन करने की बात स्वीकारी. आरोपियों की निशानदेही पर मृतक का शव और लूटी हुई गाड़ी बरामद हो गई है.

आरोपियों ने रस्सी से घोंटा था गला
आरोपी राकेश कुर्रे ने बताया, पहले भी सुनील वर्मा की गाड़ी आरोपी किराए पर लेकर जा चुके थे. उसका सुनील से व्यवहार अच्छा था. सुनील के इस भरोसे की जानकारी राकेश ने अपने साथी तपन को दी. दोनों ने मिलकर गाड़ी किराए पर बुक करने और फिर सुनील की हत्या करने के बाद गाड़ी को बेचकर पैसा बंटवारा करने की योजना बनाई. 

Advertisement

सुनियोजित योजना के अनुसार, आरोपियों ने 14 अप्रैल को सुनील वर्मा को कार बुकिंग के नाम पर फोन कर ग्राम खोला बुलाया. सुनील पहुंचा तो आरोपियों ने रात 12 बजे नहर के पास उसकी हत्या करके दी. सुनील की हत्या करने के बाद आरोपी राकेश कुर्रे के घर पहुंचे और शव को घर से लगे आंगन में दफनाकर गाड़ी छिपा दी. आरोपी गाड़ी बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहे थे. गाड़ी की शिनाख्त ना हो, इसलिए आरोपियों ने नंबर प्लेट भी हटा दी थी. 

Advertisement
Advertisement