scorecardresearch
 

जोगी बोले- राज्य में BJP के खिलाफ था माहौल, हम विकल्प बनकर उभरे

छत्तीसगढ़ से आ रहे रुझानों के बाद अजीत जोगी ने बयान दिया. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी एक तीसरे विकल्प की तरह उभरी है.

Advertisement
X
अजीत जोगी और मायावती (फाइल फोटो)
अजीत जोगी और मायावती (फाइल फोटो)

Advertisement

छत्तीसगढ़ की सभी 90 विधानसभा सीटों के रुझान आ गए हैं. रुझानों में कांग्रेस की लहर में भारतीय जनता पार्टी कहीं नहीं दिखाई दी. कांग्रेस लगभग दो तिहाई सीटों पर आगे चल रही है. कुल 90 में से 59 सीटों पर कांग्रेस आगे है. इस बीच राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रमुख अजीत जोगी का कहना है कि उनकी पार्टी ने उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन किया है.

अजीत जोगी ने लिखा कि अगर राज्य में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के खिलाफ किसी को जगह मिल पाई है तो हमारी पार्टी ही है. सिर्फ दो ही महीने में जनता का समर्थन मिला है.

उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी के उदय से राज्य में दो पार्टी सिस्टम खत्म हुआ है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में बीजेपी के खिलाफ राज्य में माहौल था, जिसका फायदा कांग्रेस को मिलता दिख रहा है.

Advertisement

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में जोगी कांग्रेस और मायावती की बहुजन समाज पार्टी के बीच गठबंधन हुआ था. अजीत जोगी को दोनों पार्टी ने संयुक्त रूप से मुख्यमंत्री उम्मीदवार बनाया गया था.

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में इस बार दो चरणों में विधानसभा चुनाव हुए थे. छत्तीसगढ़ में कुल 76.3 मतदान हुआ था. पिछले 15 साल से चल रहा रमन सिंह राज अब खत्म होता दिख रहा है.

To get latest update about Chhattisgarh elections SMS CG to 52424 from your mobile. Standard  SMS Charges Applicable.

Advertisement
Advertisement