scorecardresearch
 

छत्तीसगढ़: नक्सलियों के साथ एनकाउंटर में घायल जवान ने तोड़ा दम

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में शनिवार को नक्सलियों का साथ हुए एनकाउंटर में घायल जवान शहीद हो गया है. इस मुठभेड़ में 5 नक्सली मारे गए थे और दो जवान घायल हुए थे, जिसमें से एक राजू नेतम की मौत हो गई. इन दोनों घायल जवानों को इलाज के लिए पास के मेडिकल सेंटर में भर्ती कराया गया था, जहां राजू ने दम तोड़ दिया. दूसरे जवान को इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया है.

Advertisement
X
जवान ने तोड़ा दम (file photo)
जवान ने तोड़ा दम (file photo)

Advertisement

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में शनिवार को नक्सलियों के साथ हुए एनकाउंटर में घायल जवान शहीद हो गया. इस मुठभेड़ में 5 नक्सली मारे गए थे और दो जवान घायल हुए थे, जिसमें से एक राजू नेतम की मौत हो गई. इन दोनों घायल जवानों को इलाज के लिए पास के मेडिकल सेंटर में भर्ती कराया गया था, जहां राजू ने दम तोड़ दिया. दूसरे जवान को इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया है.

डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड एंड स्पेशल टास्क फोर्स के सुरक्षाकर्मियों ने शनिवार को 5 नक्सलियों को मौत के घाट उतार दिया था. उनके पास से सुरक्षाबलों को हथियार बरामद हुए थे. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच यह मुठभेड़ अबूझमाड़ के जंगलों में हुई थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक सुरक्षाबल नारायणपुर के अबूझमाड़ के जंगलों में तलाशी अभियान चला रहे थे. तभी अचानक नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद सुरक्षाबलों ने भी गोलियां चलाईं, जिसमें 5 नक्सली ढेर हो गए.

Advertisement

सुरक्षाबल लगातार छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान चला रहे हैं. इसी महीने की शुरुआत में सुरक्षाकर्मियों ने राजनांदगांव में 7 नक्सलियों को मार गिराया था. इन सभी पर लाखों रुपये का इनाम था. मारे गए नक्सलियों में 5 महिलाएं थीं. इन नक्सलियों की पहचान सुखदेव (आठ लाख रुपये), प्रमिला (पांच लाख रुपये), सीमा (पांच लाख रुपये), रितेश (पांच लाख रुपये), मीना (पांच लाख रुपये), ललिता (दो लाख रुपये) शिल्पा (दो लाख रुपये) के रूप में हुई थी.

राजनांदगांव के पुलिस अधीक्षक कमललोचन कश्यप ने कहा कि मारे गए सभी नक्सली दर्रे कसा दलम के सदस्य थे, जिन्हें बाघनदी पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले सीतागोटा गांव के पास के जंगलों में हुई मुठभेड़ में मार गिराया गया. उन्होंने बताया कि खुफिया जानकारी के आधार पर डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (डीआरजी) की एक टीम नक्सल रोधी अभियान पर इलाके में निकली थी, तभी वहां मौजूद नक्सलियों ने टीम पर गोलीबारी शुरू कर दी. डीआरजी की जवाबी कार्रवाई में सात नक्सली मारे गए. कश्यप ने बताया कि मुठभेड़ स्थल से सात शव बरामद हुए हैं. उन्होंने बताया कि मुठभेड़ स्थल से एक एके-47 राइफल, एक 3 नॉट 3, एक कार्बाइन के अलावा बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद हुई है.

Advertisement
Advertisement