scorecardresearch
 

कुत्ते के पैर तार से बांधे, तब तक घसीटा जब तक जान नहीं निकल गई; हैवान बना सिक्योरिटी गार्ड

Chhattisgarh News: दुर्ग पुलिस को मिली शिकायत के अनुसार, आरोपी गार्ड ने कुत्ते के पैरों को तारों से बांध दिया और उसे तब तक घसीटा, जब तक कि उसकी मौत नहीं हो गई. पुलिस ने IPC की धारा 429 और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
X
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
(प्रतीकात्मक तस्वीर)

छत्तीसगढ़ के दुर्ग शहर के रिहायशी इलाके में काम करने वाले एक सिक्योरिटी गार्ड ने क्रूरता की सारी हदें पार कर दीं. गार्ड ने इलाके के एक कुत्ते को पकड़कर उसके पैरों को तार से बांधा और बेजुबान जानवर को तब तक घसीटता रहा जब तक कि उसकी मौत नहीं हो गई. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

दुर्ग पुलिस ने बताया कि कुत्ते को मारने के आरोपी में गार्ड को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 429 (जानवारों को मारना या अपंग बनाना) और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के संबंधित प्रावधानों के तहत केस दर्ज किया गया है. पुलिस के मुताबिक, इस मामले की जानकारी घटनास्थल पर रहने वाले एक शख्स ने दी, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई.

5 मई को भी आया था एक मामला

आपको बता दें कि इससे पहले भी 5 मई को राजस्थान के अजमेर में एक ऐसा ही मामला सामने आया था. जिसमें तीन युवक एक शादी समारोह में अपने पालतू कुत्ते को बेरहमी से डीजे में डांस करवा रहे थे. जिसमें एक युवक सामने से कुत्ते के दोंनो पैरों को पकड़ कर उसको डीजे में नचवा रहा था. जिसके बाद दो युवक वहां आए, उन्होंने पीछे से कुत्ते के दोंनो पैरों को पकड़ा और डांस करने लगे. उसके बाद तीनों मिलकर कुत्ते को हवा में उछलने लगे.

Advertisement

इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा था. पुलिस को यह वीडियो 4 मई को मिला, जिसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

अजमेर पुलिस के मुताबिक, वीडियो के आधार पर शुरुआती पूछताछ में यह बात सामने आयी कि तीनों आरोपी मजदूरी करते हैं और पूछताछ के दौरान उन्होंने पुलिस को धमकाया भी, कहा यह हमारा कुत्ता है, तुम कौन होते हो?

Advertisement
Advertisement