scorecardresearch
 

सुकमा में नक्सलियों से मुठभेड़, 2 जवान शहीद

स्पेशल डीजी ने बताया कि सुबह 11 बजे एनकाउंटर शुरू हुआ था, जो करीब 5 घंटे तक चला. उन्होंने बताया कि इस दौरान दोनों से ताबड़तोड़ फायरिंग हुई, जिसमें दो जवान शहीद हो गए.

Advertisement
X
नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन खत्म
नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन खत्म

Advertisement

छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में दो जवान शहीद हो गए हैं, जबकि 6 गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं.

ये मुठभेड़ सुकमा के भेज्जी थाना क्षेत्र में हुई है. सुबह करीब 11 बजे छत्तीसगढ़ पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई. दोनों तरफ से भारी गोलीबारी हुई, जिसमें पुलिस के दो जवान शहीद हो गए. जबकि बाकी 6 गंभीर रूप से घायल हो गए.

घायल जवानों की हालत गंभीर बताई जा रही है. मुठभेड़ शुरू होने के बाद कोबरा फोर्स को बुलाया गया और नक्सलियों पर जवाबी कार्रवाई की गई.

नक्सली विरोधी ऑपरेशन के स्पेशल डीजी डीएम अवस्थी ने बताया कि सुबह 11 बजे एनकाउंटर शुरू हुआ था, जो करीब 5 घंटे तक चला. उन्होंने बताया कि इस दौरान दोनों से ताबड़तोड़ फायरिंग हुई, जिसमें एक एसटीएफ और एक डीआरजी जवान की शहादत हुई.

Advertisement
Advertisement